पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ‘डरपोक’ अधिकारियों को आड़े हाथों लिया, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आईपीएल मैच के दौरान मैदानी अंपायरों से बहस करने के लिए 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया.
बेदी ने ट्वीट किया, ‘मीडिया ने धोनी के मैदान के अंदर आने को अंपायरों के खिलाफ बेहद अपरिपक्व विरोध करार दिया है, जिस पर मैं हैरान हूं. मेरे लिए यह अबूझ पहेली है कि खेल पत्रकार गलती करने वाले स्थापित सितारों के खिलाफ ईमानदार अभिव्यक्ति करने से क्यों बचते हैं. यहां तक कि अधिकारियों का भी धोनी के प्रति डरपोक रवैया अपनाकर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाना बचकाना है.’
Am aghast w/media calls on Dhoni’s invasion o field as most immature protest against Umpires last night..puzzles me no end why sport scribes r petrified o honest expression against erring established stars..why even authorities are shamelessly timid-50% fine is kid-gloving MSD.!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) April 12, 2019
Am aghast w/media calls on Dhoni’s invasion o field as most immature protest against Umpires last night..puzzles me no end why sport scribes r petrified o honest expression against erring established stars..why even authorities are shamelessly timid-50% fine is kid-gloving MSD.!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) April 12, 2019
यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान घटी थी.
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि धोनी अंपायर के साथ हुई अपनी इस बहस के बाद सस्ते में ही छूट गए. मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं हमेशा धोनी का बड़ा प्रशंसक रहा हूं, लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर लक्ष्मण रेखा पार की है. वे खुशकिस्मत रहे कि बेहद छोटा जुर्माना देकर बच गए.
Have always been a big Dhoni admirer, but he was clearly out of line walking out like that. Lucky to get away with just a small fine. #VIVOIPL
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) April 12, 2019
आईपीएल के वर्तमान सत्र में अंपायरिंग का स्तर लगातार चर्चा का विषय रहा है और मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन निदेशक और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि अंपायरों पर जितना अधिक दबाव बनाया जाएगा, मुश्किलें उतनी अधिक बढ़ेंगी.
सस्ते में छूटे धोनी, नहीं तो वर्ल्ड कप में भुगतना पड़ता खामियाजा
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान अपने व्यवहार के विपरीत डगआउट से उठकर अंपायर उल्हास गांधे के फैसले को चुनौती देने के लिए मैदान पर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.
When MS Dhoni lost his cool https://t.co/8EbqKzleXR via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) April 12, 2019
जहीर ने इस संदर्भ में कहा, ‘मेरा मानना है कि कई चीजों में सुधार हुआ है और सुधार के लिए हमेशा गुंजाइश रहती है. इसलिए अंपायरिंग के स्तर की बात करें तो यह आसान काम नहीं है और आप उन पर (अंपायरों) जितना अधिक दबाव बनाओगे, मुश्किलें उतनी अधिक बढ़ती जाएंगी.’
The Super Family, off to the City of Joy! #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/qGXAjxCxVZ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 12, 2019
उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि जब तक सही फैसला होगा तब तक चीजें सही रहेंगी. हां इस टूर्नामेंट में हमने देखा जबकि चीजें सीमा से थोड़ा बाहर चली गईं, लेकिन अगर पूरे मैच के दौरान अंपायरिंग में निरंतरता हो, तो फिर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.’