scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड ने अपने हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया, जानिए कब तक बने रहेंगे

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गैरी स्टीड का अनुबंध बढ़ाने को मंजूरी दी. इस दौरान 2021 में भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी खेले जाएंगे.

Advertisement
X
Gary Stead (Twitter)
Gary Stead (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50 ओवरों के वर्ल्ड कप तक इस पद पर बने रहेंगे कीवी कोच
  • स्टीड को 2018 में हेसन की जगह पर कोच नियुक्त किया गया था
  • उनके रहते न्यूजीलैंड ने 2019 WC फाइनल में जगह बनाई

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड का अनुबंध तीन साल के लिए बढ़ा दिया है. वह अब 2023 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप तक इस पद पर बने रहेंगे.

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार को स्टीड का अनुबंध बढ़ाने को मंजूरी दी. इस दौरान 2021 में भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी खेले जाएंगे.

स्टीड को 2018 में माइक हेसन की जगह पर दो साल के लिए कोच नियुक्त किया गया था. उनके रहते न्यूजीलैंड ने 2019 में विश्व कप फाइनल में जगह बनाई, जो नियमित खेल और सुपर ओवर के बाद भी टाई रहा था, लेकिन बाउंड्री की गिनती के बाद इंग्लैंड को चैम्पियन घोषित कर दिया गया था.

न्यूजीलैंड की टीम ने कोविड-19 महामारी के कारण लगभग छह महीने से कोई मैच नहीं खेला है.

Advertisement
Advertisement