ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए उन्होंने अनुभवी खिलाड़ियों के चयन को तरजीह दी है.
न्यूजीलैंड की इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिसमें कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और टिम साउथी भी शामिल हैं जो हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे. रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट और कोरी एंडरसन ने भी चोटों से उबरने के बाद टीम में वापसी की है. एंडरसन को तीन महीने पहले रीढ़ की हड्डी में डबल स्ट्रेस की शिकायत हुई थी. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वो गाबा के पहले टेस्ट में उपस्थित रहेंगे या नहीं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहला टेस्ट ब्रिसबेन में पांच नवंबर से खेला जाएगा.
टीम इस प्रकार है:
ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लैथम, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, हामिश रदरफोर्ड, टिम साउथी, रोस टेलर बीजे वाटलिंग और केन विलियमसन.