ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने उम्मीद जताई है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली, इयोन मॉर्गन और एरॉन फिंच सर्वश्रेष्ठ कप्तान साबित हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया को 1987 में अपनी कप्तानी में विश्व चैम्पियन बनाने वाले इस दिग्गज ने कहा कि आक्रामक शैली और तुरंत जवाब देने का कप्तानी कौशल कोहली को मॉर्गन और फिंच से अगल तरह का कप्तान बनाता है.
Must Watch: A peek into #TeamIndia's fun photoshoot ahead of the 1st warm-up game. Some games, whacky poses and a whole lot of fun. Find out more here - https://t.co/YenP3Wuin4 - by @RajalArora pic.twitter.com/8yuB3XwNp2
— BCCI (@BCCI) May 25, 2019
बॉर्डर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली एक अलग प्रकार के कप्तान हैं. वह थोड़े आक्रामक किस्म के खिलाड़ी हैं और विरोधी टीम को उसी के अंदाज में जवाब देने के लिए तैयार रहते है.’
उन्होंने कहा, ‘विरोधी खिलाड़ी को पता होता है कि अगर वह ऐसे कप्तान से भिड़ेगे तो उन्हें तुरंत जवाब मिलेगा.’ ऑस्ट्रेलिया के 178 मैचों में कप्तानी करने वाले बॉर्डर मॉर्गन से भी काफी प्रभावित हैं, जिनके नेतृत्व में इंग्लैंड एकदिवसीय क्रिकेट के शिखर पर पहुंचा है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम असाधारण रूप से अच्छा कर रही हैं. वे अलग तरह की योजना के साथ खेल रहे है यह देखना दिलचस्प होगा कि विश्व कप में उनकी योजना क्या करिश्मा दिखाती है. वह एक खतरनाक टीम हैं और उनकी गेंदबाजी किसी को भी दबाव में ला सकती है.’
Allan Border: 🏆
Steve Waugh: 🏆
Ricky Ponting: 🏆🏆 @MClarke23: 🏆
Could @AaronFinch5 become the fifth man to lift the World Cup for Australia in #CWC19? pic.twitter.com/GcutsSt3a8
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 25, 2019
बाएं हाथ का 63 साल का यह पूर्व कप्तान मुश्किल परिस्थितियों में फिंच की नेतृत्व क्षमता से प्रभावित है. उन्होंने कहा, ‘एरॉन फिंच शानदार काम कर रहे हैं. टीम से उन्हें अच्छा साथ मिल रहा है और मुझे लगता है कि यह उनकी कप्तानी में दिख रहा है. टीम में हर किसी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है.’