क्रिकेट के मैदान पर बॉलिंग करते बॉलर्स का कई बार अजीब एक्शन देखने को मिलता है. इस वक्त भारत के टॉप बॉलर जसप्रीत बुमराह हैं, उनका एक्शन भी कुछ अलग ही है. ऐसे ही लसिथ मलिंगा का एक्शन है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बॉलर का बॉलिंग एक्शन देख हर कोई हैरान है.
ट्विटर पर एक यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया है, जो किसी लोकल मैच का है. यहां एक बॉलर का एक्शन ऐसा है कि वो रनअप से ही अपना हाथ घुमाना शुरू कर देता है और बाद में जाकर बॉल फेंकता है. यूज़र ने कैप्शन में लिखा है कि मलिंगा-बुमराह-पथिराना को भूल जाइए, ये सबसे बेस्ट बॉलिंग एक्शन है.
Step aside Bumrah, Malinga & Pathirana. Here comes the 🐐 of all bowling actions !!! 🔥🔥😂😂
— Moinak Das (@d_moinak) June 5, 2022
Cc @faahil @El_Chopernos @elitecynic @cric_archivist #CricketTwitter pic.twitter.com/Zn2AFSPjoB
ये वीडियो इतना वायरल हुआ है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इसके फैन हो गए हैं. माइकल वॉन ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ये प्रोपर एक्शन है.
फैन्स को यहां से एक और याद आई. ऐतिहासिक फिल्म ‘लगान’ में भी एक किरदार ऐसा है, जो बिल्कुल ऐसी ही बॉलिंग करता था. फैन्स को लगान फिल्म का ‘गोली’ कैरेक्टर याद आ गया, जो अपने रनअप के शुरुआत से ही हाथ घुमाकर भागता था और आखिर में बॉल फेंक देता था.
बता दें कि क्रिकेट में कई बॉलर्स ऐसे आते हैं, जिनका बॉलिंग एक्शन काफी सुर्खियों में रहता है. अभी जसप्रीत बुमराह, मथीशा पथिराना जैसे बॉलर्स हैं तो कुछ वक्त पहले पॉल एडम्स ने भी अपने अजीबो-गरीब बॉलिंग एक्शन से सनसनी फैलाई थी.