ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों के बीच यह घोषणा की.
तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर
126 वनडे मैच खेलने वाले हैडिन ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ होबार्ट में की थी. अपने वनडे करियर में उन्होंने 170 कैच लपके और 11 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया. इयान हीली और एडम गिलक्रिस्ट के बाद वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले हैडिन ने 31.53 की औसत के साथ 3122 रन बनाए, जिसमें 110 उनका टॉप स्कोर रहा.
तीन वर्ल्ड कप खेले
संन्यास का ऐलान करते हुए हैडिन ने कहा, 'मेरा वनडे करियर बहुत शानदार रहा और मैं सौभाग्यशाली रहा कि मुझे तीन क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना का मौका मिला. यह संन्यास लेने का सही वक्त है. मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस वक्त छोड़कर जा रहा हूं, जब वो दुनिया की नंबर एक टीम है और मैंने जो भी हासिल किया, मुझे उस पर गर्व है.