scorecardresearch
 

Brendan Taylor Spot Fixing: क्रिकेटर का आरोप- भारतीय बिजनेसमैन ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए ब्लैकमेल किया, कोकेन भी खिलाई

क्रिकेट जगत में एक बार फिर स्पॉट फिक्सिंग का मसला सामने आया है. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान रहे ब्रैंडन टेलर ने एक बयान जारी कर करीब दो साल पुराने एक किस्से को साझा किया है. उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग को लेकर भारतीय बिजनेसमैन पर गंभीर आरोप लगाया है.

Advertisement
X
Brandon Taylor (File)
Brandon Taylor (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिम्बाब्वे के क्रिकेटर ब्रैंडन टेलर का बड़ा आरोप
  • आईसीसी को ब्रैंडन टेलर ने पूरे मामले की सूचना दी

Brendan Taylor Spot Fixing: क्रिकेट जगत में एक बार फिर स्पॉट फिक्सिंग का भूत जागा है. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन टेलर ने सोमवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कई गंभीर खुलासे किए हैं. ब्रैंडन टेलर के मुताबिक, उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया था और ऐसा किसी भारतीय बिजनेसमैन ने किया था. इसके अलावा ब्रैंडन टेलर को कोकेन भी दी गई थी, जिसके बाद वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया.

इस खुलासे के बाद आईसीसी द्वारा ब्रैंडन टेलर पर बैन लगा दिया गया है. जबकि जल्द ही आईसीसी इस मामले में कुछ खुलासे भी कर सकता है. जिम्बाव्वे के लिए 200 से ज्यादा वनडे मुकाबले खेल चुके ब्रैंडन टेलर की गिनती शानदार खिलाड़ी के तौर पर होती है. 

Advertisement

ब्रैंडन टेलर ने इस दुख वाले वक्त में साथ देने के लिए अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया है. लेकिन 25 जनवरी से वह रिहैबिलेशन में जा रहे हैं, ताकि ड्रग्स की लत से बाहर आ सकें और जो हालात बिगड़े हैं उन्हें सुधारकर ज़िंदगी को फिर पटरी पर ला सकें.

स्पॉट फिक्सिंग को लेकर ब्रैंडन टेलर का पूरा खुलासा...

अपने बयान में ब्रैंडन टेलर ने क्या कहा कि मैं पिछले दो साल के एक भार को उठाकर चल रहा था, अब ये मेरी मेंटल हेल्थ पर असर करने लगा है और मुझे एक डार्क फेज़ में ले आया है. अक्टूबर, 2019 में उन्हें किसी भारतीय बिजनेसमैन ने अप्रोच किया, जिसमें स्पॉन्सरशिप से जुड़ी चर्चा करने की बात कही गई.

ब्रैंडन टेलर के मुताबिक, उन्हें जिम्बाब्वे में टी-20 लीग शुरू करने का प्लान बताया गया और भारत आने के लिए भी 15 हजार डॉलर दिए गए. मैं ये सुनकर कुछ चिंता में था, लेकिन जिम्बाब्वे बोर्ड से उन्हें 6 महीने से पैसे नहीं मिले थे और क्रिकेट का भविष्य अधर में था. ऐसे में मैं इस सफर के लिए निकल पड़ा, जहां मैंने बिजनेसमैन और उनके साथियों के साथ डिनर में शामिल हुआ.

Advertisement

क्लिक करें: स्पॉट फिक्सिंग मामले में कोच पर बैन, अफगानिस्तान के खिलाड़ी से किया था संपर्क

'कोकेन दी और फिर वीडियो बनाई'

जिम्बाब्वे के प्लेयर ने आगे बताया कि जब वहां ड्रिंक्स चल रही थी, तब मुझे कोकेन ऑफर किया गया. वो लोग उसका सेवन कर रहे थे, लेकिन मैंने भी कर लिया. उसकी अगली सुबह वही इंसान मेरे कमरे में आया और मेरी वीडियो दिखाई. कोकेन करते हुए मेरी वीडियो दिखाकर धमकी दी गई कि मैं उनके लिए इंटरनेशनल मैच स्पॉट फिक्स करूं, वरना वीडियो रिलीज़ कर दिया जाएगा. 

ब्रैंडन टेलर ने आगे माना कि होटल के कमरे में 6 लोगों ने उन्हें घेर लिया था, जिसके बाद 15 हजार डॉलर दिए गए और स्पॉट फिक्सिंग के लिए कहा गया और वादा किया गया कि काम होने पर 20 हजार डॉलर और भी दिए जाएंगे. मुझे अपनी जान बचानी थी, इसलिए मैंने वो पैसे ले लिए ताकि मैं घर वापस आ सकूं.

क्लिक करें: 'प्लीज... खत्म कर दो मेरा लाइफ बैन', PAK क्रिकेटर की इमरान खान से गुजारिश 

'बिजनेसमैन ने बनाया था दबाव'

जिम्बाब्वे के क्रिकेटर ने आगे खुलासा किया कि जब वह घर आए तो उनकी तबीयत खराब रहने लगी, वह स्ट्रेस में थे और लगातार दवाई खा रहे थे. इसके बाद बिजनेसमैन भी उनपर दबाव बना रहा था कि जो पैसा दिया है, उसका नतीजा दिया जाए. करीब चार महीने तक ये सब सहने के बाद ब्रैंडन टेलर ने इस बारे में आईसीसी को सूचित किया.  

ब्रैंडन के मुताबिक, वह अपने परिवार को सुरक्षित करना चाहते थे लेकिन आईसीसी ने देरी के तर्क को नहीं माना. हालांकि, बाद में उन्हें कई इंटरव्यू और अन्य छानबीन का हिस्सा बनना पड़ा. आईसीसी अब मेरे ऊपर कई साल का बैन लगाने की तैयारी कर रही है, मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार भी हूं. पिछले दो साल मेरे जीवन के लिए काफी कठिनाई वाले गए हैं, ऐसे में मैं इस मुश्किल को दूर करने की कोशिश कर रहा हूं.

Advertisement

ब्रैंडन टेलर का क्रिकेट करियर

जिम्बाब्वे की टीम की गिनती दुनिया की बेस्ट टीम में नहीं होती है, लेकिन ब्रैंडन टेलर को मौजूदा वक्त के अच्छे खिलाड़ियों में हमेशा गिना जाता रहा है. 12 सितंबर, 2021 को ब्रैंडन टेलर ने संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने साल 2004 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू किया था और लंबे वक्त तक टीम की कप्तानी भी की थी.

कुल टेस्ट: 34, 2320 रन, 6 शतक, 36.25 औसत
कुल वनडे: 205, 6684 रन, 11 शतक, 35.55 औसत
कुल टी-20: 44, 859 रन, 22.03 औसत


 

 

Advertisement
Advertisement