scorecardresearch
 

आज मैक्कुलम और बालाजी हुए 36 के, दोनों का IPL इतिहास है बेहद खास

आईपीएल का पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड कीवी बल्लेबाज मैक्कुलम के नाम है, जबकि इंडियन पेसर बालाजी ने आईपीएल की पहली हैट्रिक ली थी.

Advertisement
X
मैक्कुलम और बालाजी
मैक्कुलम और बालाजी

Advertisement

ब्रेंडन मैक्कुलम और लक्ष्मीपति बालाजी आज (27 सितंबर) 36 साल के हो गए. दोनों धुरंधर आईपीएल के इतिहास में खास हैं. दरअसल, आईपीएल का पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड कीवी बल्लेबाज मैक्कुलम के नाम है, जबकि इंडियन पेसर बालाजी ने आईपीएल की पहली हैट्रिक ली थी. हालांकि दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. बालाजी ने आखिरी बार 2014 में आईपीएल खेली थी, जबकि मैक्कुलम आईपीएल-2017 में खेले थे.

2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी. और 18 अप्रैल को लीग के पहले ही मैच में मैक्कुलम में कमाल कर दिखाया था. तब बेंगलुरू में कोलकाता नाइट राइर्डस की ओर से खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 73 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 13 छक्के और 10 चौके निकले थे.

Advertisement

उधर, बालाजी ने भी आईपीएल के पहले ही सत्र में हैट्रिक लेकर चौंकाया था. 10 मई 2008 को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में उन्होंने इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को लगातार  गेंदों पर आउट किया था. बालाजी ने उस मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके थे और पंजाब की टीम 182 रनों के टारगेट के आगे 163/9 रन ही बना पाई थी.

Advertisement
Advertisement