न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने श्रीलंका को क्रिकेट का पाठ पढ़ा दिया. क्राइस्टचर्च में खेल गए वनडे मुकाबले में उन्होंने महेला जयवर्धने की शानदार बल्लेबाजी पर पानी फेर दिया. महेला ने 107 गेंदों पर 104 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के पांच विकेट भी श्रीलंका ने महज 101 रनों पर गिरा दिए थे. मैच पूरी तरह से श्रीलंका के हाथों में था लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे सभी आश्चर्य से देखते रह गए.
कप्तान मैककुलम ने इस मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रॉस टेलर के रिकॉर्ड 19 गेंद पर 50 रन की बराबरी कर ली. उन्होंने 22 गेंदों पर 51 रन बनाकर मैच अपनी ओर कर लिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने 96 गेंदों पर 81 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
ब्रेंडन मैककुलम छक्कों के बादशाह माने जाते हैं और इस मैच में भी उन्होंने तीन छक्के व छह चौके लगाए.
संक्षिप्त स्कोरः न्यूजीलैंड 219/7 (एंड्ररसन 81, मैक्कुलम 51, दिलशान 2-28), श्रीलंका 218/9 (जयवर्धने 104, मैकक्लेनन 4-36). न्यूजीलैंड 3 विकेटों से जीता.