बॉक्सिंग डे मौके पर भले ही ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कुछ ऐतिहासिक नहीं हुआ, पर न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे एक और मैच में कीवी टीम के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी.
वे भले ही डबल सेंचुरी बनाने से चूक गए पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले. मैकुलम ने 134 गेंदों में 195 रन की विस्फोटक पारी खेली. अगर मैकुलम पांच रन और बना लेते तो वह अपने ही देश के नैथन एस्ले के सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ देते. आपको बता दें कि एस्ले ने मात्र 153 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था.
वैसे इस पारी में मैकुलम ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्होंने अपनी सेंचुरी मात्र 74 गेंदों में पूरी की. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उनके ही नाम था.
अपनी पारी के दौरान सातवां छक्का जड़ते ही मैकुलम न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने क्रिस केर्न्स के 62 मैचों में 87 छक्कों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. वैसे टेस्ट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है, उन्होंने 96 टेस्ट में 100 छक्के जड़े थे.
यह मैकुलम की 11वीं टेस्ट सेंचुरी है. टेस्ट शतक मारने वाले कीवी खिलाड़ियों की सूची में वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे ज्यादा शतक रॉस टेलर (12), जॉन राइट (12) और मार्टिन क्रो (17) ने जड़े हैं.
मैकुलम ने चौथे विकेट के लिए केन विलियमसन के साथ 126 रन की साझेदारी की. साझेदारी में उनके दबदबे का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है जब इस पार्टनरशिप के 100 रन पूरे हुए तब इसमें विलियमसन का योगदान सिर्फ 17 रनों का था.