scorecardresearch
 

Brett Lee: बड़े 'बेरहम' ब्रेट ली! बेटे को भी नहीं बख्शा, पलक झपकते ही उड़ा दिया मिडिल स्टंप

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली अपने बेटे के साथ फन करते नजर आए. लीजेंड ब्रेट ली अपने बेटे Preston Charles के साथ घर के बैकयार्ड में क्रिकेट खेलते दिखे...

Advertisement
X
Brett Lee Son Preston Charles (Twitter)
Brett Lee Son Preston Charles (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रेट ली ने बेटे के साथ घर में क्रिकेट खेला
  • पुराने अंदाज में गेंदबाजी करते दिखे ब्रेट ली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली अपने बेटे के साथ फन करते नजर आए. लीजेंड ब्रेट ली अपने बेटे प्रेस्टन चार्ल्स (Preston Charles) के साथ घर के बैकयार्ड में क्रिकेट खेलते दिखे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान ब्रेट ली ने गेंदबाजी की और अपने बेटे को क्लीन बोल्ड कर दिया..

Advertisement

वीडियो में 45 साल के ब्रेट ली को अपने पुराने अंदाज में गेंदबाजी करते देख सकते हैं. दूसरी ओर उनके बेटे प्रेस्टन चार्ल्स ही बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान ब्रेट ली ने अपने पुराने अंदाज में शानदार यार्कर बॉल डाली और मिडिल स्टंप उड़ा दिया.

ब्रेट ली के बेटे ने बॉल को खेलने की कोशिश भी नहीं की

ब्रेट ली की तेज रफ्तार बॉल को उनके बेटे ने खेलने की भी कोशिश नहीं की. साथ ही उन्होंने बचते हुए अपना पैर भी हटा लिया. फिर क्या था. बॉल सीधे मिडिल स्टंप को उड़ाते हुए चली गई. इसका वीडियो Fox Cricket ने भी शेयर किया है. 

2003 वर्ल्ड कप में शानदार रहे थे ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था. तब ब्रेट ली ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैच में 22 विकेट झटके थे. ब्रेट ली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 718 विकेट झटके. इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 76 टेस्ट में 310 और 221 वनडे इंटरनेशनल में 380 विकेट झटके. उनके नाम 25 टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement