Brett Lee on Umran Malik World Cup: भारतीय टीम अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. यहां टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जगह नहीं मिली है.
उमरान को टीम से बाहर रखे जाने के कारण बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही है. कई दिग्गजों ने उमरान का सपोर्ट किया और कहा कि बीसीसीआई को उन्हें मौका देना चाहिए, क्योंकि वह गेंदबाजी के लिए माकूल ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
अब इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने भी उमरान का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि यह तो ठीक ऐसा ही हो गया जैसे आपके पास दुनिया की सबसे बेस्ट कार तो है, लेकिन वह गैराज में पड़ी हुई है. यानी ब्रेट ली कहना चाह रहे हैं कि उमरान दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं, लेकिन टीम में उनको जगह ही नहीं मिली है.
'उमरान जैसे प्लेयर को भारतीय टीम में लाओ'
ब्रेट ली ने खलीज टाइम्स से कहा, 'उमरान मलिक 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करता है. मेरा मतलब है कि जब आपके पास दुनिया की बेस्ट कार हो और आप उसे गैराज में छोड़ दें, तब फिर आपके पास ऐसी कार होने का क्या मतलब रहेगा? उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए था.'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार ब्रेट ली ने कहा, 'हां, वह युवा है. हां, वह रॉ (कच्चा मटेरियल) है, लेकिन उसके पास 150 kmph की रफ्तार है. इसलिए उसे टीम में लाओ. उसे ऑस्ट्रेलिया ले जाओ, जहां बॉल हवा में बातें करती है. यह अलग बात है कि जब आपके पास एक 140 kmph और एक प्लेयर 150 kmph की रफ्तार से बॉलिंग करने वाला हो.'
'बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवी पर होगा लोड'
जसप्रीत बुमराह को लेकर ब्रेट ली ने कहा, 'यह भी एक मुद्दा है कि जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. यह टीम इंडिया को एक बड़ा झटका (वर्ल्ड कप में) है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वे अब भी इसे (वर्ल्ड कप जीतना) नहीं कर सकते. वे शानदार टीम हैं, लेकिन उनका मजबूती पक्ष ये भी है कि उनके पास जसप्रीत बुमराह हैं. मगर अब भुवनेश्वर कुमार पर लोड रहेगा.'
बता दें कि मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को बतौर रिजर्व प्लेयर ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा. इनमें से ही एक प्लेयर को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा. इसका फैसला तीनों के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर ही होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.