scorecardresearch
 

ब्रेट ली ने टी-20 क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है. साल के अंत में बीबीएल के बाद ली टी-20 क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ली टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हो गए थे.

Advertisement
X
ब्रेट ली
ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है. साल के अंत में बीबीएल के बाद ली टी-20 क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ली टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हो गए थे. वॉर्न की ओडीआई टीम

Advertisement

ली ने इसके बाद आईपीएल और न्यूजीलैंड में हुए एचआरवी कप में हिस्सा लिया. 2013 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. ली फिलहाल सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं. इस सीजन में ली ने 22.22 के औसत से 9 विकेट झटके हैं, जबकि उनका इकॉनमी रेट 7.14 का रहा. टी-20 क्रिकेट में ली ने 117 मैच खेले और 30.27 की औसत से 105 विकेट झटके. ली करीब 10 साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट में खेले.

ली इस तरह से क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं सीजन शुरू करने से पहले जानता था कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा. मैंने कोच (ट्रेवर बेलिस) से मुलाकात की और हमने इस बारे में बात की कि मैं अभी दो-तीन साल और क्रिकेट खेल सकता हूं, मेरे पास यह ऑप्शन था लेकिन मैंने संन्यास लेने के फैसला किया.'

Advertisement
Advertisement