scorecardresearch
 

ब्रेट ली बोले- एशिया कप में टीम इंडिया को संभालेंगे रोहित-शिखर

रोहित शर्मा को 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

Advertisement
X
शिखर-रोहित
शिखर-रोहित

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रोहित शर्मा और शिखर धवन का समर्थन करते हुए कहा कि ये दोनों एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित-धवन भारत की योजना के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

कोहली को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया है, जबकि रोहित भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जो 18 सितंबर से एशिया कप में अभियान शुरू करेगी. धवन को वनडे टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान चुना गया है.

अाधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी बयान के अनुसार ली ने कहा, ‘एशिया कप में भारत के लिए दो अहम बल्लेबाज हैं शिखर धवन और रोहित शर्मा. मेरा मानना है कि रोहित अपना और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उन्हें भारतीय टीम की अगुवाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.’

Advertisement

रोहित-विराट ने एक-दूसरे को क्यों किया अनफॉलो, फैंस मांग रहे जवाब

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं तो रोहित और धवन भारतीय बल्लेबाजी के लिए दो अहम खिलाड़ी होंगे.’ ली 76 टेस्ट और 221 वनडे खेल चुके हैं. उन्हें लगता है कि रोहित संयुक्त अरब अमीरात में बेहतरीन खेल दिखाएंगे क्योंकि वहां का विकेट उन्हें मदद करेगा.

इस 41 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘विराट कोहली को टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है, तो इससे शिखर और रोहित के पास खुद की काबिलियत दिखाने का मौका होगा. बातें हो रही हैं कि कैसे रोहित बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकता.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं, पर मैं यह कह सकता हूं कि संयुक्त अरब अमीरात में उन्हें अलग चुनौती का सामना करना होगा. हां, वे रोहित के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को लगाएंगे, लेकिन मेरा मानना है कि धीमे विकेट की वजह से रोहित दबदबा बनाएंगे, मेरा मानना है कि विकेट उनके लिए मददगार होगा.’

ली को यह भी लगता है कि धवन को कुछ तकनीकी सामंजस्य बिठाना होगा. उन्होंने कहा, ‘धवन इंग्लैंड में फॉर्म में आ गये थे, लेकिन उन्हें मुफीद सतह सुनिश्चित करने के लिए अपनी तकनीक में कुछ सामंजस्य बिठाना होगा.’

Advertisement
Advertisement