इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. सीरीज के दौरान दोनों टीमों में बराबरी की टक्कर देखने को मिली लेकिन आखिरी मैच में जॉनी बेयरस्टो की 83 रनों की तूफानी पारी ने कीवी टीम के मुंह से जीत छीन ली.
इंग्लैंड ने डकवर्थ लुइस मेथड से यह मैच 6 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत लिया. बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 26 ओवर में 192 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने 45 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे और लगने लगा था कि कीवी टीम आसानी से यह मैच और सीरीज अपने नाम कर लेगी. जेसन रॉय (12), एलेक्स हेल्स (1), जोए रूट (4), इयोन मोर्गन (0) और बेन स्टोक्स (17) सब पवेलियन लौट चुके थे.
बेयरस्टो ने बदला मैच का रुख
लेकिन जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स के बीच हुई 80 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को मैच में वापसी दिलाई . बिलिंग्स 30 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए तो कीवी टीम ने एकबार फिर मैच में वापसी की. 125 रन पर इंग्लैंड को छठा झटका लगा. इसके बाद डेविड विले (7) भी सस्ते में निपट गए. बेयरस्टो ने आदिल राशिद के साथ मिलकर 54 रनों की अटूट साझेदारी करके इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाया.
बेयरस्टो ने 60 गेंद पर 83 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान 11 चौके जड़े. न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सैंटनर ने तीन, व्हीलर ने 2, एंड्रयू मैथीसन और मैट हेनरी ने एक-एक विकेट लिया.
ऐसी रही कीवी पारी...
इससे पहले व्हीलर की नॉटआउट 39 रन की तेजतर्रार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 283 रन बनाए थे. पिछले मैच में 350 रन के लक्ष्य को हासिल करने वाले इंग्लैंड ने अंतिम ओवर से पहले न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 261 रन कर दिया था. लेकिन तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने आखिरी ओवर में 22 रन लुटाए जिसमें तीन छक्के भी शामिल हैं. व्हीलर ने कुल 28 गेंद खेली.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (67) और शानदार फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन (50) दोनों ने अर्धशतक जमाए जबकि 19 रन पर जीवनदान पाने वाले रोस टेलर ने 47 रन और ग्रांट इलियट ने 35 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से आलराउंडर बेन स्टोक्स ने 52 रन देकर तीन जबकि आदिल राशिद ने 45 रन देकर दो विकेट लिए. डेविड विले और फिन ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.
सीरीज में लगा रनों का अंबार
पांच मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमों ने मिलकर 3151 रन बनाए. पांच या इससे कम मैचों की वनडे सीरीज में यह नया रिकॉर्ड है. इससे पहले किसी एक सीरीज में इतने रन नहीं बने.