तेज गेंदबाज कागिसो रबादा के शानदार गेंदबाज की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों से शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर्स में केवल 189 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफ्रीकी गेंदबाजों ने महज 34.2 ओवर्स में ही चलता कर दिया. ऑस्ट्रेलिया केवल 142 रन बना सका.
ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने अभी केवल एक रन बनाए थे कि वेन पर्नेल की गेंद पर चूकने के साथ ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद तो विकेटें लगातार अंतराल पर गिरती रहीं. ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान केवल एरोन फिंच ही अपने बल्ले से रन बना सके. उन्होंने 103 गेंदों में सर्वाधिक 72 रन बनाए.
अफ्रीकी टीम तीन स्पिनरों के साथ खेल रही थी और यह उसके लिए बेहतर साबित हुआ लेकिन गेंदबाजों की अगुवाई रबादा ने की जिन्होंने अपने सात ओवर्स में केवल 13 देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. उनके साथी गेंदबाज वेन पर्नेल ने 23 रन देकर दो विकेट तो स्पिनर इमरान ताहिर ने 39 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा पदार्पण कर रहे तबरैज शमसी ने 36 रनों पर एक विकेट चटकाया तो आरोन फंगिसो ने 26 रनों पर दो विकेट लिए.
अफ्रीका की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज फरहान बेहरादीन ने सर्वाधिक 62 रन (82 गेंदों पर) बनाए. बेहरादीन को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने मैच के बाद कहा कि बेहरादीन के प्रदर्शन ने टीम को नई गति प्रदान की. उन्होंने कहा, ‘हमने आज शानदार प्रदर्शन किया. बेहरादीन की पारी ने हमारी टीम को गति प्रदान की. गेंदबाजी में हमने बेहतर शुरुआत की. दोनों तेज गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की उसके बाद स्पिनरों ने शानदार काम किया.’
हालांकि इस मैच के दौरान अफ्रीकी टीम को एक झटका भी लगा. मैच के दौरान एक चौका बचाने के क्रम में रिले रोसु ने बाउंड्री पर डाइव मारी जिससे उन्हें चोट आ गई. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन संभवतः उनका कंधा उखड़ गया है.
इस नतीजे के साथ ही मेजबान वेस्टइंडीज समेत ट्राई सीरीज की अन्य दोनों टीमों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को एक एक मैच में जीत मिल गई है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के पांच पांच अंक हैं जिन्होंने एक एक बोनस अंक जुटाए हैं जबकि वेस्टइंडीज के चार अंक हैं. टूर्नामेंट के अगले तीन मुकाबले अब सेंट किट्स द्वीप पर होंगे.