scorecardresearch
 

ब्रिस्बेन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 224 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने 23.1 ओवरों में छह विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली.मैच का स्कोरकार्ड... 

Advertisement
X
मिशेल जॉनसन
मिशेल जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 224 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने 23.1 ओवरों में छह विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली.मैच का स्कोरकार्ड...

क्रिस रोजर्स ने दूसरी पारी में 55 रन बनाए. रोजर्स ने पहली पारी में भी 55 रन बनाए थे. कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 28 रन बनाए. मिशेल मार्श छह और मिशेल जानसन दो रनों पर नाबाद लौटे. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट हासिल किया.

इससे पहले अपने तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत की दूसरी पारी 224 रनों पर समेट दी. भारत की ओर से दूसरी पारी में शिखर धवन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली. उमेश यादव भी 30 रनों की पारी खेलने में सफल रहे. 

Advertisement

चौथे दिन भारत ने 64.3 ओवरों का सामना किया. पहले सत्र में भारत के छह विकेट गिरे जबकि दूसरे सत्र में भारत ने तीन विकेट गंवाए. एक विकेट तीसरे दिन के अंतिम सत्र में गिरा था. ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 157 रनों पर सात भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर खुद को जीत की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था. भारत ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे. जवाब में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 505 रन बनाए.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 71 रन बनाए थे. उस समय तक भारत 26 रनों से पीछे था. शिखर धवन 26 और चेतेश्वर पुजारा 15 रनों पर नाबाद थे. चौथे दिन पुजारा के साथ विराट कोहली मैदान में पहुंचे. धवन को पुजारा के साथ देखकर सबको हैरानी हुई. बाद में पता चला कि वह नेट्स पर अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं लेकिन उनकी चोट को लेकर किसी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं आया.

Advertisement

बहरहाल, कोहली (1) को मिशेल जॉनसन ने 76 के कुल योग पर आउट करके भारत को बड़ा झटका दिया. इस झटके से भारत उबर नहीं सका. इसके बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. अजिंक्य रहाणे (10) का विकेट 86 के कुल योग पर गिरा जबकि इसी योग पर रोहित शर्मा (0) भी पवेलियन लौटे. रोहित को जॉनसन ने विकेट के पीछे ब्रैड हेडिन के हाथों कैच कराया लेकिन यह फैसला एक लिहाज से विवादास्पद रहा. हॉटस्पॉट से पता चलता है कि गेंद ने बल्ले को छुआ ही नहीं था.

अपना पहला टेस्ट खेल रहे जोस हॉजेलवुड ने 87 के कुल योग पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (0) को आउट करके भारत को पांचवां झटका दिया. इसके पुजारा का साथ देने रविचंद्रन अश्विन आए. अश्विन और पुजारा ने छठे विकेट के लिए 30 रन जोड़े. अश्विन का विकेट 117 रनों के कुल योग पर गिरा. इसके बाद धवन ने विकेट पर वापसी की और पुजारा के साथ 26 रन जोड़े.

पुजारा के साथ उनकी साझेदारी कुल 49 रनों की रही. दूसरे विकेट के लिए दोनों ने इससे पहले 35 रन जोड़े थे. पुजारा ने 43 रन बनाए. पुजारा का विकेट 143 रनों पर गिरा. पुजारा को हाजेलवुड ने आउट किया. उन्होंने 93 गेंदों पर सात चौके लगाए. अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे किए. पुजारा इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के 34वें टेस्ट बल्लेबाज हैं. पुजारा ने अपने करियर के 26वें मैच की 47वीं पारी में 48.26 के औसत से दो हजार रनों का आंकड़ा पार किया.

Advertisement

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले पुजारा के खाते में 1966 रन थे. अपने अब तक के करियर में पुजारा ने छह शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली और पुजारा के अलावा मुरली विजय ने भी टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे किए हैं. भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर (15921) ने बनाए हैं. यह एक विश्व रिकॉर्ड है.

पुजारा के आउट होने के बाद धवन ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. धवन ने 203 रनों के कुल योग पर नेथन लॉयन की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए. धवन ने 145 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए.

धवन और यादव के बीच आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई. भारत ने 211 के कुल योग पर वरुण एरॉन (3) के रूप में अपना नौवां विकेट गंवाया. एरॉन को हाजेलवुड ने आउट किया. यादव अंतिम विकेट के तौर पर जॉनसन की गेंद पर हेडिन के हाथों लपके गए. यादव ने 42 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए. इशांत शर्मा एक रन पर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जानसन ने चार विकेट लिए जबकि हाजेलवुड ने तीन विकेट लिए. मिशेल स्टार्क और लॉयन को दो-दो सफलता मिली. भारत को इस मैदान पर जीत का खाता खोलना है. भारत ने इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले हैं लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिली है. अंतिम बार दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर दिसम्बर 2003 में सामना हुआ था, जो बराबरी पर छूटा था. खास बात यह है कि इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 1988 के बाद से अब तक नहीं हारा है.

Advertisement

चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है. उसने एडिलेड में भारत को 48 रनों से हराया था. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में ही खेला जाना था लेकिन टेस्ट खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की असमय मौत के कारण सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement