ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बॉलिंग करते हुए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
नवदीप सैनी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 36वें ओवर में चोटिल हो गए. इस ओवर की पहली 5 गेंदें डालने के बाद नवदीप सैनी को मैदान छोड़ना पड़ा. इसके बाद बची हुई एक गेंद रोहित शर्मा ने डालीं. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,‘नवदीप सैनी ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनका उपचार कर रही है.’ BCCI के मुताबिक अब सैनी को स्कैन से गुजरना होगा.
UPDATE - Navdeep Saini has now gone for scans.#AUSvIND https://t.co/pN01PVnFfx
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
Navdeep Saini has complained of pain in his groin. He is currently being monitored by the BCCI medical team.#AUSvIND pic.twitter.com/NXinlnZ9W5
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
Saini has to leave the field mid-over.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2021
Let's hope he'll be able to return #AUSvIND pic.twitter.com/XjaGaWDJQN
🗣 Bowler's name?
— ICC (@ICC) January 15, 2021
Rohit Sharma into the attack. #AUSvIND pic.twitter.com/BviAdv64Cv
चोटिल होने से पहले नवदीप सैनी के इस ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का आसान सा कैच टपका दिया. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट से बाहर हो गए थे. इससे पहले इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोटिल हो चुके हैं.
बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए. अश्विन, जडेजा, बुमराह और हनुमा विहारी चोटिल होने के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल और टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. नटराजन और सुंदर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं.