scorecardresearch
 

ऋषभ पंत को गाली देना ब्रॉड को पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना

ब्रॉड ने भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया और कुछ अपशब्द कहते हुए नजर आए.

Advertisement
X
आक्रामक जश्न मनाते ऋषभ पंत
आक्रामक जश्न मनाते ऋषभ पंत

Advertisement

टीम इंडिया के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. हार की कगार पर खड़ी इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर ICC ने जुर्माना लगा दिया है.

ब्रॉड पर ICC के 'कोड ऑफ कंडक्ट' का उल्लंघन करने का आरोप है, जिसके लिए उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. घटना भारत की पहली पारी के दौरान 92वें ओवर की है.

ब्रॉड को आईसीसी 'कोड ऑफ कंडक्ट' के आर्टिकल 2.1.7 के उल्लंघन करने और लेवल-1 का दोषी पाया गया है. ब्रॉड ने भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया और कुछ अपशब्द कहते हुए नजर आए.

इसके बाद मैदानी अंपायर मैरिस इरास्मस, क्रिस गेफनी और तीसरे अंपायर अलीम डार ने ब्रॉड पर आरोप लगाए.

Advertisement

मैच फीस के जुर्माने के अलावा ब्रॉड को एक डीमेरिट प्वॉइंट भी दिया गया है. ब्रॉड ने ICC मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा दी गई सजा और अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement