scorecardresearch
 

क्लार्क के रिटायरमेंट स्पीच के दौरान रो पड़ीं प्रेगनेंट काइली

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. क्लार्क के हर फैसले में उन्हें अपनी पत्नी काइली क्लार्क का पूरा साथ मिला है. क्लार्क की पत्नी काइली उनकी रिटायरमेंट स्पीच के दौरान अपने आंसू रोक नहीं सकीं.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क और काइली
माइकल क्लार्क और काइली

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. क्लार्क के हर फैसले में उन्हें अपनी पत्नी काइली क्लार्क का पूरा साथ मिला है. क्लार्क की पत्नी काइली उनकी रिटायरमेंट स्पीच के दौरान अपने आंसू रोक नहीं सकीं.

Advertisement

क्लार्क के रिटायरमेंट के बाद काइली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया-


दोनों ने 15 मई 2012 को शादी की थी. 8 जुलाई 2015 को दोनों ने ट्विटर के जरिए बताया कि वो मां-बाप बनने वाले हैं. काइली ने क्लार्क के साथ शादी की झलक भी इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर की है.

15:5:2012 @michaelclarkeofficial #bliss

A video posted by K Y L Y C L A R K E (@kylyclarke) on


क्लार्क की खराब फॉर्म हो या उनकी शानदार पारियां काइली को अक्सर की स्टेडियम में उनका साथ देते हुए देखा गया है. फिल ह्यूज के निधन के समय जब क्लार्क पूरी तरह से टूट गए थे तब भी काइली उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थीं.

Advertisement
Advertisement