scorecardresearch
 

बजट और टीम इंडिया का है खास रिश्ता, जानें कैसे..?

यजुवेंद्र चहल ने अपने चमत्कारिक प्रदर्शन से बंगलुरु में एक फरवरी को बजट वाले दिन भारत को जीत का तोहफा दिया.

Advertisement
X
ग्वालियर में सचिन की एेतिहासिक पारी.
ग्वालियर में सचिन की एेतिहासिक पारी.

एक फरवरी को बजट वाले दिन यजुवेंद्र चहल ने बंगलुरु में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत का तोहफा दिया.  बजट के दिन की बात करें तो इससे पहले भी टीम इंडिया ने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं. जानिए बजट और टीम इंडिया के बीच इसी खास रिश्ते को.

Advertisement

रेल बजट के दिन अपनी ऐतिहासिक पारी से सचिन ने भारत को जिताया

सचिन ने 2010 में रेल बजट वाले दिन ही 24 फरवरी को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में 200 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इसी की बदौलत उस वनडे में भारत ने द. अफ्रीका पर 153 रनों से जीत हासिल की थी. जबकि 2011 में सचिन ने आम बजट से ठीक एक दिन पहले शतक जड़ा था. हालांकि  बंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ वह मुकाबला टाई हो गया था. अगले दिन यानी 28 फरवरी को प्रणब मुखर्जी ने आम बजट पेश किया था.

2012 में भी बजट वाले दिन सचिन ने जड़ा शतक

2012 में भी सचिन ने ये कहानी दोहराई और आम बजट के दिन ही 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोंककर उन भारतीयों को मुस्कुराने का मौका दिया, जो बजट के प्रावधानों से खुश नहीं थे.

Advertisement
Advertisement