न्यूजीलैंड दौरे में टीम इंडिया अब आखिरी पड़ाव पर है. दो टेस्ट मैचों का अंतिम मुकाबला क्राइस्टचर्च में शनिवार से खेला जाएगा. विराट ब्रिगेड सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है. वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में शर्मनाक हार के बाद अब क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 4.00 बजे से खेला जाएगा.
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का पिछला मैच तीन दिनों में हारने से भारत के बल्लेबाजी क्रम को जबर्दस्त झटका लगा है, जो कठिन परिस्थितियों में प्रदर्शन करने के लिए गर्व करता रहा है. इस हालात को मुख्य कोच रवि शास्त्री से अच्छा कोई और नहीं बयां कर सकता.
Presenting #TeamIndia's new training drill - 'Turbo Touch' 🔥💪 - by @RajalArora pic.twitter.com/s5APbTNJIB
— BCCI (@BCCI) February 28, 2020
'इस तरह का झटका मिलना भी सही'
शास्त्री ने कहा, 'इस तरह का झटका मिलना भी सही है क्योंकि इससे आपका दिमाग खुल जाता है. जब आप हमेशा खुले रास्ते पर चल रहे होते हैं और हार का स्वाद नहीं चखते तो इससे आप का दिमाग कुंद पड़ सकता है.' विपरीत परिस्थितियों में सम्मान को ठेस पहुंचने और तकनीकी खामियों के खुलकर सामने आने के बाद भारत की मशहूर बल्लेबाजी लाइन अप को फिर से कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा.
पृथ्वी शॉ फिट, नेट पर अभ्यास किया
विराट कोहली, चेतेश्वर पुजार और अजिंक्य रहाणे हेगले ओवल के ग्रीन टॉप पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना करेंगे. 1-0 की बढ़त से कीवी गेंदबाजों का हौसला चरम पर है. कीवी तेज गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंदों के अपने मारक अस्त्र का खुलेआम इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं. भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि पृथ्वी शॉ नेट पर वापस आ गए हैं और उन्हें कप्तान से कुछ कीमती टिप्स भी हासिल हुए हैं. पृथ्वी बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में नहीं उतरे थे, जिसके बाद टीम की चिंता बढ़ गई थी.
प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव संभव
आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है. जडेजा बल्लेबाजी में भी हाथ खोल सकते हैं, इस सोच के साथ विराट कोहली बदलाव पर उतर सकते हैं. शास्त्री ने कहा कि जडेजा और अश्विन पर मैच से पहले सोचा जाएगा. हालांकि उन्होंने पर्याप्त संकेत दिए कि सौराष्ट्र का ऑलराउंडर बेहतर दावेदार है.
अश्विन की जगह लेंगे रवींद्र जेडजा?
उन्होंने कहा, ‘आप परिस्थितियों को देखते हो और यह भी पता करते हो कि गेंद कितनी स्पिन लेगी. अश्विन विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह अपनी बल्लेबाजी से निराश होगा.’ भारतीयों के लिए बल्लेबाजी ही चिंता नहीं है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का पहले मैच में खराब प्रदर्शन भी उसके लिए चिंता का विषय है. उनकी लेंथ सही नहीं थी और वे पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी समेटने में नाकाम रहे थे.
फिर उभर आई ईशांत की चोट, क्राइस्टचर्च टेस्ट से होंगे बाहर?
#TeamIndia covered all bases at the training session at the Hagley Oval ahead of the 2nd and final Test against New Zealand.#NZvIND pic.twitter.com/AxIRVayQKL
— BCCI (@BCCI) February 27, 2020
भारत के संभावित 11 खिलाड़ी-
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा/उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
हेगले ओवल में क्या है रिकॉर्ड
क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल की बात करें, तो इस स्टेडियम में अब तक भारत ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. हेगले ओवल में 2014 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. न्यूजीलैंड ने यहां खेले गए 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच गंवाया है. जबकि एक ड्रॉ रहा. दिलचस्प यह है कि हेगले ओवल में हर बार टॉस जीतने वाली टीम ने पहले फील्डिंग की है.
'शॉर्ट पिच धुरंधर' वैगनर लौटे
हेगले ओवल की घसियाली पिच पर न्यूजीलैंड ने अब तक सिर्फ एक मैच गंवाया है. शॉर्ट पिच गेंदों के धुरंधर नील वैगनर की इस मैच में वापसी हुई है और वे टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन के साथ मिलकर राउंड द विकेट गेंदबाजी करके पसली को निशाने बना सकते हैं.