इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे पहले मैच के पहले दिन गुरुवार को मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 354 रन बना लिए हैं. टेस्ट टीम के नए उप-कप्तान जोए रूट (98) और बेन स्टोक्स (92) ने मिलकर इंग्लैंड को खराब स्थिति से उबारा. इन दोनों के बीच 161 रनों की साझेदारी हुई.
रूट, स्टोक्स, बटलर और मोइन अली ने अंग्रेजों को संभाला
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया. एक समय इंग्लैंड ने 30 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद स्टोक्स और रूट ने 161 रन की साझेदारी निभाई. इन दोनों के अलावा जोस बटलर (67) और मोइन अली (49 नॉटआउट) ने भी शतकीय साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को बेहतर स्थिति में पहुंचाया. बटलर को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोच पीटर मूर्स को हटाए जाने के बाद और केविन पीटरसन के टीम से बाहर रहने के साथ जारी विवाद से जूझते हुए इंग्लैंड इस मैच में उतरा था.
दूसरी तरफ वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड उत्साह से लबरेज था और जब इंग्लैंड ने जल्दी जल्दी चार विकेट खो दिए तो लगा कि इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ने जा रही हैं. लेकिन रूट और स्टोक्स ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बाजी पलट दी. इससे पहले स्टोक्स टी ब्रेक से कुछ देर पहले स्पिनर मार्क क्रेग की गेंद पर बोल्ड हुए. स्टोक्स ने अपनी तेजतर्रार पारी में 94 गेंद खेली और 15 चौके और एक छक्का लगाया.
मैच का पहला घंटा कीवी गेंदबाजों के नाम
इससे पहले सुबह अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मैट हेनरी (63 रन देकर दो विकेट), ट्रेंट बोल्ट (53 रन देकर एक विकेट) और टिम साउदी (61 रन देकर एक विकेट) ने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर डाला. मैच का पहला घंटा पूरी तरह से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने 12वें ओवर तक इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे एडम लिथ (7), गैरी बैलेंस (1), कप्तान एलिस्टेयर कुक (16) और इयान बेल (1) को आउट होने वाले चार बल्लेबाज रहे. न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकलम और उनके दोनों अहम तेज गेंदबाज बोल्ट और साउदी इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने के बाद सीधे यहां पहुंचे हैं. उन्होंने सुबह पिच पर हल्की हरी घास का पूरा फायदा उठाया.
इस तरह बिखरा इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर
जोनाथन ट्रॉट के संन्यास लेने के कारण टीम में चुने गए लिथ आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्हें साउदी ने विकेट के पीछे कैच कराया. इसके बाद इंग्लैंड ने पांच रन और 15 गेंद के अंदर तीन और विकेट गंवा दिए. बैलेंस ने बोल्ट की गेंद ड्राइव की लेकिन साउथी ने तीसरी स्लिप में खूबसूरत कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद हेनरी ने कुक और बेल को लगातार ओवरों में आउट किया. उन्होंने कुक के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लिया. उनकी गेंद इंग्लैंड के कप्तान के बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के दस्तानों में पहुंची. हेनरी ने इसके बाद बेल को फुल लेंथ गेंद पर बोल्ड किया. इस तरह से हेनरी ने सात गेंद और चार रन के अंदर दो विकेट हासिल किए.
रूट जब 36 रन पर थे तब वह ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग की गेंद पर स्वीप करने से चूक गए. अंपायर ने हालांकि एलबीडब्ल्यू की अपील ठुकरा दी. मैकलम ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी अंपायर के फैसले को ही सही करार दिया.
- इनपुट भाषा