scorecardresearch
 

कोरोना: बटलर ने वर्ल्ड कप फाइनल की शर्ट से जुटाए 60 लाख रुपये

Advertisement
X
Jos Buttler helped England win the World Cup last year
Jos Buttler helped England win the World Cup last year

Advertisement

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान किया है. उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में पहना गई शर्ट की नीलामी से मदद के लिए 65,000 पौंड (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक की धनराशि जुटाई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

29 साल के बटलर ने यह शर्ट पिछले साल लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल के दौरान पहनी थी. उन्होंने यह धनराशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिए जुटाई.

इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट करने और मैच में पहले अर्धशतक जड़ने वाले बटलर ने एक सप्ताह पहले ईबे (eBay) पर यह शर्ट नीलामी के लिए रखी थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

इसकी नीलामी जब मंगलवार को बंद की गई, तो तब तक इसके लिए 82 बोलियां लगी थीं, जिसमें विजेता को 65,100 पौंड का भुगतान करना होगा.

Advertisement
Advertisement