इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान किया है. उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में पहना गई शर्ट की नीलामी से मदद के लिए 65,000 पौंड (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक की धनराशि जुटाई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
29 साल के बटलर ने यह शर्ट पिछले साल लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल के दौरान पहनी थी. उन्होंने यह धनराशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिए जुटाई.
Please retweet @ShaneWarne @stevesmith49 @imVkohli @sambillings @Eoin16 pic.twitter.com/4Vc5FQjmWH
— Jos Buttler (@josbuttler) March 31, 2020
इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट करने और मैच में पहले अर्धशतक जड़ने वाले बटलर ने एक सप्ताह पहले ईबे (eBay) पर यह शर्ट नीलामी के लिए रखी थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इसकी नीलामी जब मंगलवार को बंद की गई, तो तब तक इसके लिए 82 बोलियां लगी थीं, जिसमें विजेता को 65,100 पौंड का भुगतान करना होगा.