केरल के वायनाड में चल रहे दूसरे अन ऑफिशियल चार दिवसीय मैच की पहली पारी में पांच विकेट और फिर शानदार अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले अक्षर पटेल ने द. अफ्रीकी अफ्रीका ए की दूसरी पारी में ऐसा कमाल किया कि पूरी प्रोटियाज टीम सिर्फ 76 रनों पर ही सिमट गई.
इंडिया ए ने दिखाया शानदार खेल
अक्षर ने दूसरी पारी में 6 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने बिना कोई रन दिए चार विकेट झटके. अक्षर को दूसरे छोर से शानदार सपोर्ट मिला और बाकी ने भी अच्छी बॉलिंग की जिसके चलते द. अफ्रीकी टीम के महज दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए और पूरी टीम महज 76 रनों पर सिमट गई. इससे पहले पहली पारी में द. अफ्रीका ए के बनाए 260 रनों के जवाब में भारतीय ए टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 418 रन बनाकर घोषित की.
बारिश भी नहीं रोक पाई
हालांकि बारिश ने इस मैच में खलल जरूर डाला लेकिन अक्षर के आगे ना तो बारिश बहुत देर तक टिक पाई और ना ही द. अफ्रीकी टीम. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन दम पर टीम इंडिया ने द.अफ्रीका की दूसरी पारी 76 रनों पर ही समेट दी और मैच को एक पारी और 81 रनों से जीत लिया. इंडिया ए के लिए अक्षर पटेल इस जीत के हीरो रहे जिन्होंने पहली पारी में पांच विकेट चटकाने के बाद बैटिंग में भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 69 रनों की नाबाद पारी खेली.