scorecardresearch
 

IPL से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दूर रखने की कोशिश में लगी है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

स्मिथ और वॉर्नर जैसे खिलाड़ी आईपीएल से सालाना 10 लाख डॉलर से ज्यादा कमाते हैं.

Advertisement
X
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर

Advertisement

आईपीएल को दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग माना जाता है. दुनिया भर के क्रिकेटर इसमें हिस्सा लेने के लिए बेताब रहते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने क्रिकेटरों को आईपीएल से दूर रखने के लिए उन्हें लुभावने करार की पेशकश की है.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट हॉवर्ड ने ऐसे समय पर ये पेशकश की है जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के नए भुगतान करार को लेकर सीए से ठनी हुई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को अप्रैल-मई में तरोताजा रखना चाहता है जबकि आईपीएल उसी दौरान खेला जाता है.

क्या है पूरा मामला?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस इस पेशकश को लेकर उत्साहित नहीं हैं. समझा जाता है कि सीए को खिलाड़ियों को इस करार पर राजी करने के लिए मोटा भुगतान करना होगा क्योंकि स्मिथ और वॉर्नर जैसे खिलाड़ी आईपीएल से सालाना 10 लाख डॉलर से ज्यादा कमाते हैं.

Advertisement

वॉर्नर की सीए से रिटेनर फीस 20 लाख डॉलर है, लेकिन आईपीएल में अगले तीन साल में ही वो एक करोड़ डॉलर कमा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement