बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को राज्य में खेल के संरचनात्मक विकास के लिए पांच कंपनियों को CAB का प्रायोजक बनाने की घोषणा की.
CAB ने पांच कंपनियों से किया करार
CAB ने आईडीबीआई फेडरल इंश्योंरेंस प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, बंधन बैंक, बीएमए स्टेनलैस लिमिटेड और परंपरा को अपना प्रायोजक बनाया है. लगभग पांच करोड़ रुपये सालाना कीमत वाला ये अनुबंध दो से चार साल तक का होगा.
गांगुली ने कहा, 'महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली को बेचना आसान है, लेकिन ऐसी प्रतिभा के लिए प्रथम श्रेणी स्तर पर मंच स्थापित करना एक बड़ी चुनौती है. मैं इस बात से खुश हूं कि यह लोग इस काम के लिए आगे आएं. हमें अच्छे सहयोग की उम्मीद है.'
गांगुली ने कहा कि ये प्रायोजक किसी भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और इंटरनेशनल मैचों के दौरान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में नहीं दिखेंगे क्योंकि इससे विपणन रणनीति गलत राह पर चली जाएगी. गांगुली ने कहा, 'प्रायोजक सीएबी के मैचों के लिए होंगे. वह किसी भी आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों में दिखाई नहीं देंगे.'