scorecardresearch
 

India vs Australia 3rd Test: टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी! तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. अब तक सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना रखी है. इस तीसरे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. अब उनके खेलने की उम्मीद पूरी है...

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन. (Getty)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन. (Getty)

India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम ने अपने घर में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को अब तक चारों खाने चित किया है. टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जाना है.

Advertisement

मगर इस तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, कंगारू टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन फिट हो गए हैं और अब उनके तीसरे टेस्ट में खेलने की पूरी उम्मीद है. कैमरून बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम को मजबूती प्रदान करते हैं.

टीम को मजबूती देने को तैयार कैमरून

दरअसल, 23 साल के कैमरून ग्रीन की उंगली में फ्रेक्चर हो गया था. इस कारण से वह सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल सके थे. हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं. कैमरून ने तीसरे टेस्ट से पहले हूंकार भरते हुए कहा है कि वह अपनी टीम को बैटिंग और बॉलिंग में मजबूती देने के लिए तैयार हैं.

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कैमरून ग्रीन ने कहा, 'जब आप ऑलराउंडर के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हैं तो इससे आप शायद टीम के कॉम्बिनेशन में थोड़ी सहायता कर सकते हो. अब यह देखना रोचक होगा कि इस तीसरे टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट किस तरह की टीम मैदान में उतारती है.'

Advertisement

गेंद और बल्ले से कमाल दिखाते हैं ग्रीन

कैमरन ग्रीन ने अब तक 18 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 35 के औसत से 806 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 6 फिफ्टी निकली है. कैमरून ग्रीन का बेस्ट स्कोर 84 रन रहा है. गेंदबाजी में कैमरून ग्रीन ने टेस्ट में 2.85 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका एक पारी में बेस्ट परफॉर्मेंस 27 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.

आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

 

Advertisement
Advertisement