Cameron Green IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी है. पंजाब किंग्स (PBKS) ने रिकॉर्ड 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन खरीद लिया है. यह इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
मगर सैम कुरेन का ये रिकॉर्ड 15 मिनट के अंदर ही टूटने वाला था, लेकिन बाल-बाल बच गया. यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन तोड़ने वाले थे. सैम कुरेन के बाद ग्रीन की ही बोली लगी थी. दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले कैमरन ग्रीन के लिए मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जमकर जंग चली.
किस टीम में गया कौन-सा खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट
दो टीमों से लड़कर मुंबई ने ग्रीन को खरीदा
मगर आखिर में मुंबई टीम ने 17.50 करोड़ रुपये बोली लगाकर ग्रीन को खरीद लिया. इस तरह ग्रीन आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. यदि यह बोली थोड़ी और चलती, तो सैम कुरेन का रिकॉर्ड भी 15 मिनट के अंदर ही टूट सकता था.
.@mipaltan win the bidding war to welcome Australian all-rounder Cameron Green!💰✅
— IndianPremierLeague (@IPL) December 23, 2022
He is SOLD for INR 17.5 Crore 👏 👏#TATAIPLAuction | @TataCompanies pic.twitter.com/tJWCkRgF3O
23 साल के कैमरून ग्रीन के लिए पहली बोली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगाई थी. फिर दूसरी बोली मुंबई टीम ने लगाई थी. आरसीबी ने आखिरी बोली 6.75 करोड़ की लगाई. इसके बाद तीसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स की एंट्री हुई. यहां से दिल्ली और मुंबई के बीच जंग चली, जो आखिर में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने ही जीती.
जो रूट को किसी ने नहीं खरीदा, देखें अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट
गेंद और बल्ले से तबाही मचाने की काबिलियत
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. यह उनका डेब्यू सीजन रहेगा. ग्रीन तेज गेंदबाजी के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. यही कारण है कि मुंबई टीम ने इतना बड़ा दाव लगाया है.
कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 17 टेस्ट, 13 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 755 रन बनाए और 18 विकेट लिए हैं. वनडे में उनके नाम 290 रन और 11 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में ग्रीन ने 61 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी लिए हैं.