टीम इंडिया के क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी पत्नी को बहुत मिस कर रहे हैं. शादी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने के चक्कर में रैना अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ ज्यादा समय बिता नहीं पाए हैं. पत्नी से मिलने के लिए रैना कितना बेताब हैं इसका एक नमूना उन्होंने ट्विटर के पर शेयर किया.
रैना ने अपनी पत्नी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'Can't wait to see u my love'
Can't wait to see u my love 💋❤️💋😋✈️😘 pic.twitter.com/OtL9aUprMb
— Suresh Raina (@ImRaina) May 20, 2015
Thanks for being in my life and making it so beautiful !! 💋💋❤️😘😍 pic.twitter.com/3aTJLjrbJs
— Suresh Raina (@ImRaina) May 3, 2015