scorecardresearch
 

मिकी आर्थर ने PAK को चेताया- आमिर को T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं रखा तो होगा नुकसान

अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के आमिर के फैसले की पाकिस्तान में काफी आलोचना हुई थी. मिकी आर्थर ने 28 साल के इस तेज गेंदबाज को मैच विजेता करार दिया है.

Advertisement
X
Former Pakistan coach Mickey Arthur and Mohammad Aamir.
Former Pakistan coach Mickey Arthur and Mohammad Aamir.

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की अपनी योजना की जानकारी उन्हें पहले से दी थी. अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के आमिर के फैसले की पाकिस्तान में काफी आलोचना हुई थी. मिकी आर्थर ने 28 साल के इस तेज गेंदबाज को मैच विजेता करार दिया है.

मोहम्मद आमिर ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की टीम के चयन के दौरान इस तेज गेंदबाज की अनदेखी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- PCB पर भड़के जहीर अब्बास, बोले- फिक्सिंग पर नरम रुख ने PAK क्रिकेट को डुबोया

आर्थर ने कहा, ‘आमिर ने इस बारे में मेरे साथ बात की और उसने अपने इस फैसले की योजना के दौरान मुझे जानकारी दी थी. हमने कई बार इस बारे में बात की. लेकिन शायद मैंने उसे हर उस टेस्ट में खिलाने के लिए अधिक जोर दिया, जहां मैं उसे खिला सकता था. मैं देख सकता था कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी भूख खो रहा है और उसका शरीर तीन प्रारूपों के दबाव से नहीं निपट पा रहा था.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आमिर शीर्ष स्तरीय गेंदबाज और मैच विजेता हैं. मुझे उसे गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद है. मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला करके उसने अपने सफेद गेंद के करियर को लंबा खींचने का प्रयास किया है.’ आर्थर ने साथ ही चेताया कि आमिर को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रखना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement