कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को एक सेल्फी शेयर की है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में धोनी सेना की ड्रेस में हैं और सलामी ठोकते नजर आ रहे हैं.
धोनी ने इस तस्वीर को #saluteselfie के हैशटैग के साथ शेयर किया है. धोनी पहले भी कह चुके हैं उनके लिए सबसे ऊपर देश है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए सबसे ऊपर देश, फिर मां-बाप और उसके बाद पत्नी साक्षी धोनी हैं.
2015 वर्ल्ड कप के लिए जब धोनी ऑस्ट्रेलिया में थे तभी उनकी बेटी का जन्म हुआ था. तब भी धोनी से जब पूछा गया कि क्या वो अपनी बेटी को देखने नहीं जाएंगे तो उनका जवाब था, 'सबसे पहले देश, बाकी सबके लिए इंतजार किया जा सकता है.' क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी जा चुकी है.