scorecardresearch
 

Hardik Pandya India vs Australia: श्रेयस अय्यर के कारण मुश्किल में टीम इंडिया! कप्तान हार्दिक पंड्या बोले- कोई रास्ता निकाल लेंगे

चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह दोनों ही स्टार प्लेयर बाहर हैं. जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच आज (17 मार्च) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे, जिन्होंने श्रेयस और बुमराह पर अहम बयान दिया...

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान हार्दिक पंड्या.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान हार्दिक पंड्या.

Hardik Pandya India vs Australia: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज (17 मार्च) होगा. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह के बगैर ही उतरेगी. ये दोनों चोट के कारण बाहर हैं.

Advertisement

पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं खेलेंगे. वो पारिवारिक कारणों से बाहर हैं. ऐसे में पहले वनडे में हार्दिक पंड्या कप्तानी करते नजर आएंगे. श्रेयस अय्यर के कारण भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर गड़बड़ा जाएगा.

धीरे-धीरे श्रेयस का ऑप्शन ढूंढना होगा

इस बात को कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी स्वीकार किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आगाज से ठीक पहले पंड्या ने कहा कि उन्हें यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि श्रेयस के नहीं होने से मुश्किल होगी. मगर हम इसका रास्ता भी निकाल लेंगे.

हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ये (श्रेयस की गैरमौजूदगी) सीरीज पर असर जरूर डालेगा. जाहिर है कि हम उसे मिस भी करेंगे, मगर यदि वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहता है, तो हमें धीरे-धीरे उसका समाधान (ऑप्शन) ढूंढना होगा.'

Advertisement

पंड्या ने कहा, 'यदि वह जल्द ठीक होते हैं, तो उनका स्वागत है. लेकिन यदि ऐसा नहीं है, तो इसके बारे में सोचने और उसकी गैरमौजूदगी में क्या कर सकते हैं और कैसे आगे बढ़ सकते हैं, यह देखने के लिए काफी समय है.'

बुमराह के बाहर रहने से असर नहीं पड़ा

श्रेयस अय्यर के अलावा जसप्रीत बुमराह भी पीठ की सर्जरी के कारण वनडे सीरीज से बाहरे हैं. इस पर पंड्या ने कहा, 'जस्सी पिछले कुछ समय से टीम के साथ नहीं हैं. बॉलिंग ग्रुप अच्छा प्रदर्शन कर रह है. वे सभी अब अनुभवी हैं, उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं.'

हार्दिक ने यह भी कहा कि बुमराह के बाहर रहने से टीम पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि बाकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पंड्या ने कहा, 'जस्सी के होने से काफी फर्क पड़ता है. मगर ईमानदारी से कहें, तो हम ज्यादा परेशान नहीं हैं, क्योंकि जिन्होंने जस्सी की गैरमौजूदगी में उनकी जिम्मेदारी ली है, मुझे विश्वास है कि वे आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement