scorecardresearch
 

कप्तान के तौर पर धोनी ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 200 मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के फाइनल में भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स न पहुंची हो लेकिन टीम के कप्तान एम एस धोनी के नाम पर एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के फाइनल में भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स न पहुंची हो, लेकिन टीम के कप्तान एमएस धोनी के नाम पर एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस मैच के साथ धोनी टी-20 मैचों में कप्तान के तौर पर 'दोहरा शतक' लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisement

टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स को मिलाकर धोनी ने यह उपलब्धि हासिल की है. इंडियन प्रीमियर लीग, चैंपियंस लीग और इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट को मिलाकर धोनी ने कप्तान के तौर पर 200 मैचों का आंकड़ा छुआ. यह कारनामा करने वाले धोनी दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं.

मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान धोनी ने यह उपलब्धि हासिल की. धोनी 2007 से टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं जबकि 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान भी बने हुए हैं.

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके अलावा धोनी की ही अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के दो और चैंपियंस लीग के भी दो खिताब जीते हैं.

Advertisement
Advertisement