scorecardresearch
 

टेस्ट के बाद वनडे में भी कैप्टन कोहली पास!

2014 में टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद विराट ने टेस्ट में लगातार अच्छा रिज़ल्ट दिया और टीम इंडिया को नंबर 1 बनाया और अब वनडे में कोहली यह दोहरा रहे हैं.

Advertisement
X
कप्तान मेरी जान..
कप्तान मेरी जान..

Advertisement

कोलकाता वनडे में अंग्रेजों से हार के बावजूद भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज़ में 2-1 से हराया. सीरीज सील के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को यह भरोसा हो गया कि विश्वविजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए नये-नवेले कप्तान विराट कोहली तैयार हैं. कोहली ने सीरीज़ में आक्रामक कप्तानी की और जरुरत पड़ने पर पूर्व कप्तान धोनी से सहायता ले टीम को आगे ले गए.

2014 में टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद विराट ने टेस्ट में लगातार अच्छा रिज़ल्ट दिया और टीम इंडिया को नंबर 1 बनाया और अब वनडे में कोहली यह दोहरा रहे हैं.

युवराज की वापसी

विराट ने कप्तान बनते ही युवराज सिंह की टीम में वापसी करवाई और विराट का यह फैसला सही साबित हुआ. पहले मैच में फेल होने के बाद युवराज ने कटक वनडे में शानदार वापसी की और 150 रन ठोक डाले, युवराज ने मैच के बाद कहा भी कि उनके अंदर यह आत्मविश्वास कोहली के कारण ही आया.

Advertisement

जोशीला कप्तान

अपनी कैप्टन कूल की छवि के लिए मशहूर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी तो हमेशा पूरे जोश से लबरेज़ रहने वाले विराट कोहली कप्तान बने और वही असर उनकी कप्तानी पर भी रहा. विराट ने पूरी सीरीज़ के दौरान आक्रामक फैसले लिए, सभी को साथ लेकर चले और जरुरत पड़ने पर धोनी की मदद भी ली.

बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं

विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कप्तानी का कोई दबाव देखने को नहीं मिल रहा है. विराट ने अंग्रेज़ो के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में ही शानदार 122 रन जड़ टीम को जीत दिलाई थी. दूसरे वनडे में 8 रनों पर आउट होने के बाद तीसरे वनडे में विराट ने शानदार अर्धशतक जड़ा हालांकि टीम मैच हार गई.

कप्तानी का रिकॉर्ड बेमिसाल

विराट कोहली को वनडे कप्तानी की पूरी तरह से जिम्मेदारी भले ही अभी मिली हो, लेकिन वह पहले भी वनडे की कप्तानी करते रहे हैं. चाहे वह जिम्बावे दौरा हो या वेस्टइंडीज़ का दौरा. विराट ने अभी तक 20 वनडे मैचों में कप्तानी की है और उनमें से भारत को 16 मैचों में जीत मिली है वहीं 4 मैचों में टीम को हार मिली.

Advertisement
Advertisement