scorecardresearch
 

ब्रैथवेट-सैमुअल्स ने की एक दूसरे की जमकर तारीफ

ब्रेथवेट ने कहा, ‘ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं लेकिन मर्लन ने बेहतरीन पारी खेली. उसने जिम्मेदारी संभाली. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कितनी बेहतरीन पारी थी. मुझे खुशी है कि पहले अंडर-19 टीम विश्व चैंपियन बनी, फिर महिलाएं और अब हम.’

Advertisement
X
मर्लन सैमुअल्स और कार्लोस ब्रैथवेट रहे जीत के नायक
मर्लन सैमुअल्स और कार्लोस ब्रैथवेट रहे जीत के नायक

आखिरी ओवर में चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड टी20 का खिताब दूसरी बार दिलाने वाले कार्लोस ब्रैथवेट ने मर्लन सैमुअल्स की जमकर तारीफ की. तो वहीं मर्लन ने कहा कि हमने दिखा दिया कि हम जीत के लिए किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं.

Advertisement

मर्लन ने खेली बेहतरीन पारी
अपनी धांसू पारी के बारे में ब्रेथवेट ने कहा, ‘ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं लेकिन मर्लन ने बेहतरीन पारी खेली. उसने जिम्मेदारी संभाली. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कितनी बेहतरीन पारी थी. मुझे खुशी है कि पहले अंडर-19 टीम विश्व चैंपियन बनी, फिर महिलाएं और अब हम.’

हमने दिखाया किसी एक पर निर्भर नहीं
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए वर्ल्ड टी20 के फाइनल मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ सैमुअल्स ने जीत के बाद कहा कि टीम अब किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं फाइनल्स के बारे में जानता हूं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों का पूरा सम्मान करते हुए मैं कहना चाहता हूं कि हम अपनी मजबूती से आगे बढ़ना चाहते हैं. यदि हमें अच्छी शुरुआत मिलती तो मैं उसे आगे बढ़ाता. हमने शुरू में विकेट गंवाए और मुझे पारी संवारनी पड़ी.’

Advertisement
Advertisement