कैगिसो रबादा ये वो नाम है जिसने आज बांग्लादेशी बल्लेबाजों को बरसात में तपिश का एहसास करा दिया. भारत से सीरीज जीतकर सातवें आसमान पर उड़ रही बांग्लादेशी टीम को रबादा ने एक ही मैच में जमीन पर ला पटका.
बांग्लादेश की धज्जियां उड़ा दी
जिस तरह से बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पदार्पण मैच में भारतीय गेंदबाजों को जमीन सुंघा दी थी उससे भी बेहतर अंदाज में 20 साल के इस गेंदबाज ने बांग्ला शेरों की धज्जियां उड़ा दीं. रबादा ने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक समेत 6 विकेट झटककर बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 160 रनों पर ही समेट दिया.
द. अफ्रीका की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इस पारी में रबादा ने आठ ओवरों में महज 16 रन देकर छह विकेट झटके. उनका यह प्रदर्शन साउथ अफ्रीका की तरफ से वन-डे इंटरनेशनल मैचों में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने मखाया एनटिनी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 रनों पर छह विकेट के प्रदर्शन को पीछे छोड़ा.
पहले ही मैच में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे गेंदबाज
अपने इस प्रदर्शन के चलते रबादा पदार्पण मैच में हैट्रिक लगाने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने किया था. रबादा ने इससे पहले खेले 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 60 विकेट लिए हैं.