पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर मोइन खान के लिए ऑस्ट्रेलिया में कैसीनो जाना महंगा पड़ा है. मोइन के कैसीनो जाने पर विवाद इतना बढ़ गया है कि PCB ने आखिरकार मंगलवार को उन्हें वर्ल्ड कप से वापस पाकिस्तान बुला लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान ने इस बाबत घोषणा करते हुए कहा कि चीफ सेलेक्टर मोइन खान को वर्ल्ड कप से वापस पाकिस्तान बुला लिया गया है. उन्होंने कहा कि मोइन फौरन पाकिस्तान वापसी की तैयारी करेंगे.
शहरयार ने कहा, 'मैंने मोइन से कहा कि वह फौरन वर्ल्ड कप से पाकिस्तान वापसी की तैयारी करें. मैंने उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी और कहा कि वह वतन लौट कर अपनी बात रखें ताकि मामले में सही तस्वीर सामने आ सके.'
पीसीबी चीफ कहा, 'जिस वक्त टीम खराब प्रदर्शन कर रही थी उस वक्त मोइन कैसीनो गए थे. ये बेहद गंभीर मामला है. मोइन को इस मामले में जवाब देना होगा.' हालांकि मोइन खान ने अपनी सफाई में कहा है कि वो कैसीनो गए तो जरूर थे, लेकिन सिर्फ डिनर करने. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से ठीक दो दिन पहले मोइन खान को ऑस्ट्रेलिया के एक कैसीनो में देखा गया था. इससे पहले प्रैक्टिस सेशन में भी मोइन मैदान से नदारद थे.