scorecardresearch
 

मनोज तिवारी की कप्तानी पारी से देवधर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा पूर्व क्षेत्र

मनोज तिवारी (151) की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत पूर्व क्षेत्र ने रविवार को वानखड़े स्टेडियम में खेले गए देवधर ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर क्षेत्र को 52 रनों से हरा दिया.

Advertisement
X
क्रिकेटर मनोज तिवारी
क्रिकेटर मनोज तिवारी

मनोज तिवारी (151) की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत पूर्व क्षेत्र ने रविवार को वानखड़े स्टेडियम में खेले गए देवधर ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर क्षेत्र को 52 रनों से हरा दिया.

Advertisement

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व क्षेत्र द्वारा निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर बनाए गए 273 रनों का पीछा करने उतरी उत्तर क्षेत्र की पूरी टीम 47.1 ओवरों में केवल 221 रन बनाकर आउट हो गई.

उत्तर क्षेत्र द्वारा पहले तीन विकेट केवल 29 पर खो देने के बाद गुरप्रीत सिंह (83) ने मंदीप सिंह (40) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 और फिर पांचवे विकेट के लिए ऋषि धवन (38) के साथ 71 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किलों से उबारने का प्रयास किया. पांचवे विकेट के रूप में गुरप्रीत के हालांकि पवेलियन लौटने के साथ ही विकेट गिरने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया. पूर्व क्षेत्र की ओर से सौराशिष लाहिड़ी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्हें तीन सफलताएं मिली. अशोक डिंडा और बिप्लब सामंत्रे ने दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement

इससे पहले पूर्व क्षेत्र की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके शुरुआती दो विकेट 33 रनों पर ही गिर गए. इसके बाद हालांकि मनोज ने बाकी के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया.

मनोज तिवारी ने 121 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और चार छक्के लगाए. वह सातवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे.

उत्तर क्षेत्र की ओर से संदीप शर्मा ने तीन जबकि ऋषि ने दो सफलताएं हासिल की.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement