scorecardresearch
 

Virat Kohli 100th Test: विराट कोहली करेंगे रिकी पोंटिंग जैसा कमाल? 100वें टेस्ट में कोई भारतीय नहीं जड़ पाया है शतक

विराट कोहली पिछले 27 महीने से किसी भी फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी20) में शतक नहीं लगा सके हैं. इस बार उनके पास अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है...

Advertisement
X
Virat Kohli and Ricky Ponting (Twitter)
Virat Kohli and Ricky Ponting (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली मोहाली में खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट
  • पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट में जड़े थे दो शतक

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के शतकों का सूखा है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वह पिछले 27 महीने से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी20) में शतक नहीं लगा सके हैं. पिछला शतक उन्होंने नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में जमाया था.

Advertisement

हालांकि अब कोहली के पास एक खास मौके पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है. कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. यह मैच श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. इस मैच में यदि कोहली शतक लगाते हैं, तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. दरअसल, अब तक किसी भी भारतीय ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है.

पोंटिंग दोनों पारियों में शतक लाने वाले अकेले प्लेयर

अपने करियर के 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज हैं. यह उपलब्धि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2006 में खेले गए सिडनी टेस्ट में हासिल की थी. उनके अलावा दुनिया के 8 खिलाड़ियों ने अपने करियर के 100वें टेस्ट में शतक जमाया है.

Advertisement

भारतीय मूल के क्रिकेटर ने लगाया था पहला शतक

करियर के 100वें टेस्ट में शतक सबसे पहली बार इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर कॉलिन काउड्रे (Colin Cowdrey) ने जुलाई 1968 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था. वह 100 टेस्ट खेलने वाले पहले क्रिकेटर भी बने थे. कॉलिन भारतीय मूल के क्रिकेटर थे. उनका जन्म 24 दिसंबर 1932 को तमिलनाडु के ऊटी में हुआ था. कॉलिन के अलावा जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज़, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला और जो रूट ने यह उपलब्धि हासिल की है.

करियर के 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले प्लेयर

प्लेयर टीम रन कब
कॉलिन काउड्रे इंग्लैंड 104 जुलाई 1968
जावेद मियांदाद पाकिस्तान 145 दिसंबर 1989
गॉर्डन ग्रीनिज वेस्टइंडीज 149 अप्रैल 1990
एलेक स्टीवर्ट इंग्लैंड 105 अगस्त 2000
इंजमाम उल हक पाकिस्तान 184 मार्च 2005
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 120 जनवरी 2006
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 143* जनवरी 2006
ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका 131 जुलाई 2012
हाशिम अमला साउथ अफ्रीका 134 जनवरी 2017
जो रूट इंग्लैंड 218 फरवरी 2021

 

Advertisement
Advertisement