scorecardresearch
 

मुझे हारना पसंद नहीं: विराट कोहली

एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ़ विराट कोहली के शतक ने उन्हें भारत-पाकिस्तान के वर्ल्डकप मुकाबलों के इतिहास में हमेशा के लिए जगह दिला दी है. खुद विराट मानते हैं कि ये उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के शतक ने उन्हें भारत-पाकिस्तान के वर्ल्डकप मुकाबलों के इतिहास में हमेशा के लिए जगह दिला दी है. खुद विराट मानते हैं कि ये उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक है.

Advertisement

मैच के बाद विराट ने कहा, ‘ये मेरे करियर की सबसे बड़ी पारियों में से एक है. वर्ल्डकप की शुरुआत इससे बेहतर तरीके से नहीं हो सकती. ऐसे मैच में लोगों को आपसे काफी उम्मीदें होती हैं और आप उनका भरोसा नहीं तोड़ सकते. मुझे हारना पसंद नहीं है और मैं दीवानगी की हद तक खेलना पसंद करता हू.’

मैच के बाद विराट ने ये भी बताया इस मैच से पहले टीम में क्या माहौल था. उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिन काफी मुश्किल थे. होटल में हर कोई इसी बारे में बात कर रहा था. टीम में मेरा रोल टिके रहने का है. पावर हिटर्स रन बनाते हैं, लेकिन मुझे बस टिके रहना होता है. आज की पारी में सुरेश रैना और शिखर धवन का भी खास योगदान है, जिन्होंने बेहतरीन पारियां खेली. आज के मैच में हमें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. उम्मीद है ये सपोर्ट आगे भी जारी रहेगा.’

Advertisement
Advertisement