चैंपियंस लीग टी-20 की गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार को जानकारी दी कि यह लीग बंद की जा रही है. गवर्निंग काउंसिल ने बीसीसीआई, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सहमति के बाद यह फैसला लिया.
2015 चैंपियंस लीग सितंबर-अक्टूबर में खेली जानी थी, लेकिन अब उसे रद्द कर दिया गया है. 2009 में चैंपियंस लीग को बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने लॉन्च किया था. गवर्निंग काउंसिल ने कहा कि लिमिटेड पब्लिक फॉलोइंग को देखते हुए लीग को बंद करना ही सबसे अच्छा फैसला है.
बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने कहा, 'यह मुश्किल फैसला था. चैंपियंस लीग से आईपीएल, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और साउथ अफ्रीका की रैम स्लैम टी-20 लीग बेहतर हुई. दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए यह बढ़िया प्लैटफॉर्म था. पिछले 6 सीजन में लोगों ने भी इसका खूब लुत्फ उठाया.'
उन्होंने कहा, 'ऑफ द फील्ड चैंपियंस लीग को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली थी जितनी हमने सोची थी, यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा.' सभी कमर्शियल पार्टनर से बैठक करने के बाद ही यह फैसला लिया गया.