scorecardresearch
 

जीत से गदगद कोहली बोले- सेमीफाइनल में और जमकर खेलेंगे

कोहली ने कहा कि गेम के किसी भी चरण में महेंद्र सिंह धोनी से मिलने वाले सुझाव हमेशा सटीक होते हैं. ऐसे अनुभवी खिलाड़ी से मिलने वाले इनपुट अनमोल होते हैं.

Advertisement
X
भारतीय कप्तान विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली

Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका पर आठ विकेट से जीत के बाद इसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच करार दिया और उम्मीद जताई कि टीम बांग्लादेश के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले सेमीफाइनल में ऐसा ही प्रदर्शन दोहराएगी क्योंकि वहां की पिच उनके खेल के अनुकूल है.

भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया और उसकी टीम को 44.3 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद कोहली ( नाबाद 76) और शिखर धवन (78) की शानदार पारियों से भारत ने 12 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी बार दक्षिण अफ्रीका को हराया.

डिविलियर्स को आउट करना टर्निंग प्वाइंट
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'टॉस जीतना अच्छा रहा. विकेट कुछ खास नहीं बदला. यह बल्लेबाजी के लिये बहुत अच्छा विकेट था. हमारी फील्डिंग आज अच्छा रही और उन्होंने गेंदबाजों का पूरा साथ दिया. जब भी मौका मिलता है तो आपको उसका फायदा उठाना चाहिए. यह अच्छा रहा कि हम उसे (एबी डिविलयर्स) को जल्दी आउट करने में सफल रहे क्योंकि वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है.'

Advertisement

कप्तान ने धवन की भी तारीफ की जिन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. कोहली ने कहा, 'यह जरूरी था कि कोई आखिर तक बल्लेबाजी करे. शिखर ने बेजोड़ बल्लेबाजी की. अब तक हमने (टूर्नामेंट में) जितने भी मैच खेले यह संभवत: उनमें सर्वश्रेष्ठ था.'

सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया
भारत को सेमीफाइनल में बर्मिंघम में बांग्लादेश से भिड़ना होगा और कोहली ने कहा कि उन्हें वहां की पिच पसंद है, लेकिन साथ ही अपने खिलाड़ियों को अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह भी दी.

भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम बर्मिंघम में खेले हैं. हमें वह पिच पसंद है और हमारे खेल के अनुकूल है. हम पीछे मुड़कर नहीं देखते. सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है. आप तारीफों के सहारे नहीं रह सकते हो.'

अनमोल हैं धोनी के सुझाव

कोहली ने कहा कि गेम के किसी भी चरण में महेंद्र सिंह धोनी से मिलने वाले सुझाव हमेशा सटीक होते हैं. ऐसे अनुभवी खिलाड़ी से मिलने वाले इनपुट अनमोल होते हैं. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने दबाव बनाया और इसके चलते हमें एक निश्चित अंतराल पर विकेट मिलते गए.

दबाव बनाने में सफल रहा भारतः डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने कहा कि भारत उन पर दबाव बनाने में सफल रहा. उन्होंने कहा, 'यह टूर्नामेंट के समापन का आदर्श तरीका नहीं है. श्रेय उन्हें जाता है जो उन्होंने पहले 15 से 20 ओवरों में हम पर दबाव बनाये रखा. हम अमूमन इस तरह से बल्लेबाजी नहीं करते हैं. हम कभी प्रवाह में नहीं खेल पाये. हमने कई विकेट आसानी से गंवाए.'

Advertisement

बुमराह बने मैन ऑफ द मैच
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का आगाज किया और 28 रन देकर दो विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. बुमराह ने कहा, 'यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच था. हम शांत चित्त रहकर अपनी रणनीति पर अमल करना चाहते थे. मुझे जो भी भूमिका दी जाती है उसमें मैं खुश रहता हूं. जब तक आप योगदान दो रहे हो तब तक यह अच्छा है.'

उन्होंने कहा, 'गेंद बहुत अधिक स्विंग नहीं कर रही थी और इसलिए हम बेसिक्स पर बने रहे और हमने सही लेंथ से गेंद की और उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया. टॉस जीतना अच्छा रहा. लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान होता है.'

Advertisement
Advertisement