स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह को लेकर भारतीय खेमे में थोड़ी चिंता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें बुखार है. युवराज ने इस वजह से लार्ड्स पर शुक्रवार को दो घंटे के प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वे दो-तीन दिनों में ठीक हो जाएंगे.
लॉर्ड्स में था शुरुआती प्रैक्टिश सेशन
युवी के अलावा सभी खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान पसीना बहाया. इस दौरान ज्यादातर खिलाड़ी फुटबॉल खेले. प्रैक्टिस के बाद बाद सभी प्लेयर्स लंदन के कूपर्स रो एरिया के होटल- ग्रेंज सिटी लौट गए. बुधवार रात मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरने से पहले युवराज काफी तोरताजा थे. ऐसा समझा जाता है कि इसी बीच उन्हें बुखार हो गया.
वॉर्म-अप मैच में नहीं खेलेंगे युवराज
टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को करेगी. जिस दिन उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. इससे पहले 28 मई को वॉर्म-अप मैच टीम इंडिया न्यूजीलैंड का सामना करेगी. लेकिन इस मैच में युवराज नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने शनिवार रात ट्वीट कर इसकी पुष्टि की.
NEWS ALERT: @YUVSTRONG12 is making steady progress from viral fever. No major health concerns. He will miss the first warm-up #CT17 pic.twitter.com/JjCxGADgsL
— BCCI (@BCCI) May 27, 2017
प्रैक्टिस के लिए जाती टीम इंडिया का वीडियो-