scorecardresearch
 

Champions Trophy, ENG Team: एशिया में 'बकरी' साबित हुई इंग्लिश टीम, ODI में लगातार छठी हार, दिग्गजों ने उठाए सवाल

इंग्लैंड ने वनडे इंटरनेशनल में लगातार छह मुकाबले गंवाए हैं. इसमें से पांच मुकाबले उसने एशियाई धरती पर उसने खेले. यहां की कंडीशन्स को समझने में इंग्लिश टीम नाकाम साबित हुई है. उसके बल्लेबाज न ही स्पिनर्स को सही से खेल पाए, न ही तेज गेंदबाजों के खिलाफ सही इंटेट दिखा.

Advertisement
X
England Team (Photo- AP)
England Team (Photo- AP)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लिश टीम सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. 26 फरवरी (बुधवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के हाथों 8 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. उससे पहले इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब यदि बटलर ब्रिगेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल भी कर लेती है, तो वो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकेगी.

Advertisement

2009 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

देखा जाए तो इंग्लिश टीम वनडे इंटरनेशनल में लगातार छह मुकाबले गंवा चुकी है. सितंबर 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब इंग्लैंड ने लगातार 6 ओडीआई मुकाबले गंवाए हैं. इंग्लैंड की हार का सिलसिला शुरू हुआ नवंबर 2024 में, जब उसे मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन वनडे में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

इसके बाद इंग्लिश टीम को भारतीय जमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ होना पड़ा. नागपुर वनडे में इंग्लैंड को भारत के हाथों चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फिर कटक और अहमदाबाद में भी अंग्रेजी टीम का ऐसा ही हाल रहा. कटक वनडे को भारत ने 4 विकेट और अहमदाबाद वनडे को 142 रनों से जीता था.

Advertisement

देखा जाए तो इंग्लैंड ने जो छह ओडीआई मुकाबले गंवाए हैं, उसमें से पांच उसने एशियाई धरती पर खेले. एशियाई कंडीशन्स को समझने में इंग्लिश टीम नाकाम साबित हुई है और वो काफी कमजोर टीम लगी है. उसके बल्लेबाज न ही स्पिनर्स को सही से खेल पाए, न ही तेज गेंदबाजों के खिलाफ सही इंटेट दिखा. गेंदबाजी तो इंग्लैंड की बेहद कमजोर कड़ी साबित हुई है और उसके गेंदबाज जमकर रन लुटा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तो इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों का टारगेट चेज कर लिया था.

इंग्लिश दिग्गजों ने उठाए सवाल

चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लिश टीम और कप्तान जोस बटलर की जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन का मानना है कि बटलर को अब कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. एथर्टन ने कहा, 'मुझे लगता है कि कप्तान के तौर पर उनका समय खत्म हो गया है. इंग्लैंड आईसीसी इवेंट्स के आधार पर खुद का मूल्यांकन करता है, उन्होंने यह बहुत स्पष्ट कर दिया था. कभी-कभी आपको कहना पड़ता है कि यह काम नहीं कर रहा है और इसलिए बदलाव का समय आ गया है.'

पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी इसी तरह की राय व्यक्त की. हुसैन ने कहा, 'मैंने बटलर को देखकर कभी नहीं सोचा कि वो शानदार कप्तान है. उसकी मैदान पर वह मौजूदगी नहीं है, जो इयोन मॉर्गन की थी. बटलर और मॉर्गन की तुलना जायज नहीं है. जहां तक ​​कप्तानी की बात है, मुझे नहीं लगता कि बटलर ने इंग्लैंड की इस टीम में कुछ खास जोड़ा है, लेकिन इससे उसकी बल्लेबाजी में गिरावट आई है.'

Advertisement

इंग्लैंड का प्रदर्शन (पिछले 6 ODI में)
8 विकेट से हार बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन
4 विकेट से हार बनाम भारत, नागपुर
4 विकेट से हार बनाम भारत, कटक
142 रनों से हार बनाम भारत, अहमदाबाद
5 विकेट से हार बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
8 रनों से हार बनाम अफगानिस्तान, लाहौर

Live TV

Advertisement
Advertisement