Australia vs England, Champions Trophy 2025 Live Score: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ आगाज किया है. 22 फरवरी (शनिवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 352 रनों का विशाल टारगेट मिला था, जिसे उसने 47.3 ओवर में हासिल कर लिया. चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये सबसे बड़ा रनचेज रहा. साथ ही यह आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट का भी सफलतम रनचेज है. इससे पहले आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सफलतम रनचेज करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2023 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ रनचेज में 345 रन बना डाले थे.
इंगलिस की अद्भुत पारी...
मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस रहे. इंगलिस ने महज 86 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इंगलिस और एलेक्स कैरी के बीच पांचवें विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच का नक्शा पलट दिया. कैरी ने 8 चौके की मदद से 63 गेंदों पर 69 रन बनाए.
कंगारू टीम के लिए ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने भी 66 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. मार्नस लाबुशेन (47) और ग्लेन मैक्सवेल (32*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खो दिए थे, जिसके बाद मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू शॉर्ट ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को संभाला.
देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 356 रन बनाकर मैच जीता. यह चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में पहले या दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी टीम सर्वोच्च स्कोर रहा. इंग्लैंड के खिलाफ ये सफलतम रनचेज भी रहा. साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी में 2009 के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत रही.
डकेट ने जड़ा था रिकॉर्डतोड़ शतक
इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 351 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकेट ने 165 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. डकेट के अलावा जो रूट ने भी चार चौके की मदद से 78 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं स्पिन गेंदबाजों मार्नस लाबुशेन और एडम जाम्पा को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.
बेन डकेट ने अपनी शतकीय पारी के दौरान इतिहास रच दिया था. डकेट चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. डकेट ने नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) और एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नाथन एस्टल ने 2004 के चैम्पियंस ट्रॉफी में यूएसए के खिलाफ नाबाद 145 रन बनाए थे. वहीं एंडी फ्लावर ने 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 145 रनों की पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा रनचेज में बने रिकॉर्ड
- चैम्पियंस ट्रॉफी में पहले या दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बेस्ट स्कोर
- आईसीसी के वनडे इवेंट में सफलतम रनचेज
- ऑस्ट्रेलिया का वनडे में दूसरा सबसे बड़ा रनचेज
- इंग्लैंड के खिलाफ सफलतम रनचेज
- पाकिस्तान की धरती पर दूसरा सबसे बड़ा रनचेज
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टूर्नामेंट को दो बार जीता है, लेकिन उसका हालिया इतिहास अच्छा नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 2013 और 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम का मौजूदा फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है. कंगारुओं को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरी ओर इंग्लिश टीम पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के इरादे से इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है. वैसे इंग्लैंड का भी फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. इंग्लिश टीम को भारतीय धरती पर वनडे सीरीज में 0-3 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय पिचों पर इंग्लिश बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आए थे.