scorecardresearch
 

...तो रणजी खेलने से क्या फायदा! हरभजन सिंह ने BCCI पर उठाए सवाल, तिहरे शतकवीर का किया सपोर्ट

Harbhajan Singh On Team India: हरभजन सिंह ने टीम सेलेक्शन के मामले में बोर्ड के दोहरे मापदंड की आलोचना की. भज्जी ने कहा कि करुण नायर के लिए नियम क्यों अलग रहे. विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के कप्तान करुण नायर का बल्ला जमकर बोल रहा है. करुण ने 664 की औसत से रन बनाए हैं.

Advertisement
X
Harbhajan Singh (File Photo)
Harbhajan Singh (File Photo)

Harbhajan Singh On Team India and Karun Nair: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 जनवरी को किया जा सकता है. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्शन से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. हरभजन ने कहा कि घरेलू में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जरूर मौका मिलना चाहिए.

Advertisement

भज्जी ने BCCI को सुनाई खरी-खरी, करुण पर दिया ये बयान

हरभजन सिंह ने टीम सेलेक्शन के मामले में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के दोहरे मापदंड की आलोचना की. भज्जी ने सवाल उठाया कि करुण नायर के लिए नियम क्यों अलग थे, जबकि अन्य खिलाड़ियों को कुछ मैचों या आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिली. भज्जी के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया क्योंकि वे फॉर्म में नहीं थे. जबकि रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया.

हरभजन के मुताबिक करुण नायर को अब बाहर रखना अनुचित होगा, जिन्होंने विजय-हजारे ट्रॉफी में 664 की औसत से रन बनाए हैं. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'कई खिलाड़ियों का चयन सिर्फ दो मैचों के आधार पर होता है, जबकि कुछ का चयन सिर्फ आईपीएल के बेसिस पर होता है. तो उनके लिए नियम अलग क्यों हैं. लोग कहते हैं कि रोहित और विराट फॉर्म में नहीं हैं, इनको रणजी खेलने भेजो. लेकिन जो रणजी खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं, आप उनकी अनदेखी क्यों कर रहे हैं. ये लोग कब खेलेंगे. वे यहां रन बना रहे हैं.'

Advertisement

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'मुझे कभी समझ नहीं आया कि तिहरा शतक लगाने के बाद करुण नायर को टीम से बाहर कैसे कर दिया गया. वीरू के बाद वे दूसरा भारतीय रहे, जिन्होंने तिहरा शतक लगाया. मुझे दुख होता है कि कोई भी उनके जैसे खिलाड़ियों के बारे में बात नहीं करता.'

बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के कप्तान करुण नायर का बल्ला जमकर बोल रहा है. करुण ने अब तक 6 पारियों में (सेमीफाइनल मैच शामिल नहीं) 664 की औसत से 664 रन बनाए हैं. करुण ने मौजूदा टूर्नामेंट में 112*, 44*, 163*, 111*, 112 और 122* के स्कोर बनाए हैं. यानी वो पांच शतक जड़ चुके हैं. करुण विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब एन. जगदीशन की बराबरी पर आ चुके हैं.

karun
करुण नायर, फोटो: BCCI

...जब करुण ने जड़ दिया था तिहरा शतक

करुण नायर ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. वह दो वनडे मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने कुल 46 बनाए. 33 साल के नायर दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर छा गए थे. तब नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 303* रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

हालांकि उस तिहरे शतक के बाद करुण कुछ पारियों में फ्लॉप रहे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. तब से उनकी वापसी नहीं हो सकी. करुण नायर ने भारत की ओर से 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए. करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब करुणा नायर जैसी बैटिंग कर रहे हैं उससे वो चयनकर्ताओं के रडार पर आ चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement