scorecardresearch
 

नमाज के लिए कमरे खोजना, गैर-मुस्लिमों पर बैन... पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक पाकिस्तानी टीम के अंदरूनी कलह के बारे में बात कर रहे हैं. इमाम पाकिस्तानी कप्तान रिजवान को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा करते हैं.

Advertisement
X
Pakistan captain Mohammad Rizwan
Pakistan captain Mohammad Rizwan

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. फिर उसे भारतीय टीम के हाथों 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. लगातार दो हार के चलते पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. पाकिस्तानी टीम अब टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से खेल रही, जिसका टूर्नामेंट के लिहाज से कोई खास महत्व नहीं रह गया है.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम और कप्तान रिजवान पर बड़ा खुलासा

पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक पाकिस्तानी टीम के अंदरूनी कलह के बारे में बात कर रहे हैं. इमाम से पूछा जाता है कि टीम में लीडर कौन है, तो उन्होंने कहा कि सब आपस में लड़ रहे हैं. इमाम को फखर जमां के इंजर्ड होने के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया था. इमाम भारत के खिलाफ मुकाबले में भी खेलने उतरे थे.

इमाम उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं. इमाम ने खुलासा किया कि मोहम्मद रिजवान होटल में नमाज के लिए कमरे खोजते हैं. साथ ही नमाज वाले रूम में गैर-मुस्लिमों की एंट्री बैन रहती है. इमाम ने अल्ट्रा एज के पॉडकास्ट में ये बाते कहीं. ये पॉडकास्ट दिसबंर 2024 का है.

Advertisement

इमाम उल हक कहते हैं, 'लीडर का तो नाम आ ही नहीं रहा जेहन में. सारे आपस में लड़ रहे. रिज्जी (रिजवान) नमाज के टाइम सबको इकट्ठा कर लेता है. ये उसकी बहुत अच्छी आदत है. किसी भी होटल में हम जाएं- सबसे पहले कमरे ढूंढना, चादर बिछाना. किसी का आना बैन कराना. वर्कर्स नॉन-मुस्लिम होते हैं, उनका आना बंद कराना. व्हाट्सऐप ग्रुप बनाना और टाइमिंग भेजना. ये सब काम रिजवान करता है.'

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कप्तान मोहम्मद रिजवान और कोच आकिब जावेद के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच टीम के चयन को लेकर मतभेद था. रिजवान ने खुशदिल शाह का सपोर्ट किया था, जबकि जावेद ने फहीम अशरफ को तरजीह दी. चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी कप्तान रिजवान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रिजवान सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं भारत के खिलाफ मुकाबले में रिजवान ने 46 रन बनाने के लिए 77 गेंदें लीं. रिजवान की धीमी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हो रही है.

पाकिस्तान के प्रदर्शन से निराश हैं इमरान

उधर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं. उनकी बहन अलीमा खान ने यह जानकारी दी. रावलपिंडी की अदियाला जेल में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने के बाद उनकी बहन खान अलीमा ने खुलासा किया था कि इमरान चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से परेशान थे. दुबई में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के सबसे हाईप्रोफाइल मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. विराट कोहली ने बेहतरीन शतक जड़ा और भारत ने 241 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था. 

Advertisement

पीटीआई समाचार एजेंसी के अनुसार अलीमा ने कहा-पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर बहुत दुख व्यक्त किया. अलीमा ने कहा इमरान ने जेल में रहकर मैच देखा. इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी की क्षमताओं पर भी सवाल उठाए और क्रिकेट एडम‍िन‍िस्ट्रेशन में टॉप पोजीशन पर मौजूदा सरकार की नियुक्तियों पर निराशा व्यक्त की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement