आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल मुकाबलों की पिक्चर साफ हो चुकी है. पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से दुबई में होगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टक्कर होगी. दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम हुआ बड़ा बदलाव
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मैथ्यू शॉर्ट इंजरी के चलते अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. शॉर्ट की जगह बाएं हाथ के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर कूपर कोनोली की 15 सदस्यीय टीम में एंट्री हुई है. कोनोली ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुने गए थे, लेकिन अब मुख्य स्क्वॉड में शामिल कर लिए गए हैं.
21 साल के कूपर कोनोली ने सितंबर 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में अपना ओडीआई डेब्यू किया था. कोनोली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 1 टेस्ट, 3 ओडीआई और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं. कोनोली ने टेस्ट में 4, ओडीआई में 10 रन बनाए. जबकि टी20I में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. कोनोली अब तक अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में कोई विकेट नहीं चटका सके हैं.
बता दें कि मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी. शॉर्ट ने अफगानी टीम के खिलाफ 15 गेंदों में 20 रन बनाए थे, लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई की बॉल पर आउट होने से पहले वह दर्द में दिखे थे. मैथ्यू शॉर्ट शानदार फॉर्म में चल रहे थे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 63 रन बनाकर रिकॉर्डतोड़ रनचेज में अहम भूमिका निभाई थी.
ऑस्ट्रेलिया की अपडेट टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, कूपर कोनोली, एडम जाम्पा.
चैम्पियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मुकाबले:
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, न्यूजीलैंड Vs साउथ अफ्रीका, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे