scorecardresearch
 

IND vs AUS: 'मुश्किल विकेट...', सेमीफाइनल में हार के बाद कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ का छलका दर्द, बताया कहां रह गई कमी

भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ काफी निराश दिखे. पैट कमिंस के इंजर्ड होने के चलते स्मिथ इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Advertisement
X
Steven Smith (@Getty Images)
Steven Smith (@Getty Images)

भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है. 4 मार्च (मंगलवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पराजित किया. इस मुकाबले में भारत को 265 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Advertisement

हार के बाद स्टीव स्मिथ का छलका दर्द

सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ काफी निराश दिखे. पैट कमिंस के इंजर्ड होने के चलते स्मिथ इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. स्मिथ ने कहा कि यह मुश्किल विकेट था और बैटिंग की परिस्थिति आसान नहीं था. स्मिथ का मानना था कि यदि उनकी टीम 280 से ज्यादा रन बनाती, मैच का नतीजा अलग भी हो सकता था.

स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने वाकई अच्छा काम किया, उन्होंने पूरे मैच में कड़ी मेहनत की. स्पिनरों ने दबाव बनाया और खेल को जितना संभव था उससे कहीं ज्यादा गहराई तक ले गए. बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था और कई बार स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल था. सच कहूं तो विकेट पूरे मैच में एक जैसा ही रहा.'

Advertisement

स्मिथ कहते हैं, 'यह बल्लेबाजी के लिए आसान स्थिति नहीं थी. हम शायद कुछ और रन बना सकते थे. हमने महत्वपूर्ण समय पर कुछ विकेट खो दिए. अगर हम 280+ रन बनाते, तो चीजें अलग हो सकती थीं. हमेशा ऐसा लगा कि खेल के हर फेज में हमने एक विकेट ज्यादा खोए. अगर हम किसी एक साझेदारी को और आगे बढ़ा पाते, तो शायद हम 280 रन तक पहुंच पाते, फिर थोड़ा और दबाव बनता.'

स्मिथ ने बताया, 'हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी अनुभवहीन था, लेकिन उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. कुछ बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और बड़े स्कोर बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ उस मुकाबले में हमने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया. कुछ बेहतरीन प्रदर्शन की झलकियां भी देखने को मिलीं. चेंज रूम में कुछ बेहतरीन क्रिकेटर थे और वे आगे और बेहतर होते जाएंगे.'

कप्तान रोहित ने विराट पर कही ये बात

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'आखिरी गेंद फेंके जाने तक कुछ भी निश्चित नहीं है. मुझे लगता है कि हमने बल्लेबाजी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हम बहुत शांत और संयमित थे. विकेट बेहतर दिख रहा था. हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और पिच क्या कर रही है, इस पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देना चाहते. जब आपके पास छह गेंदबाजी ऑप्शन होते हैं, तो आप अपनी पसंद के किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं.'

Advertisement

रोहित ने आगे कहा, 'उन्होंने (विराट कोहली) इतने सालों तक हमारे लिए ऐसा खेल दिखाया है. हम वह बड़ी साझेदारी चाहते थे, जो श्रेयस और विराट ने किया. फिर अंत में हार्दिक के शॉट बहुत महत्वपूर्ण थे. जब आप फाइनल खेलना चाहते हैं, तो आप चाहते हैं कि आपके सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों. यह ऐसी चीज है जो हमें बहुत आत्मविश्वास देती है. हम फाइनल के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचेंगे. जब समय आएगा, हम इसके बारे में सोचेंगे. मैं यह भी चाहता हूं कि खिलाड़ी आराम करें.'

इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे. कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. श्रेयस अय्यर ने भी तीन चौके की मदद से 62 गेंदों पर 45 रन बनाए. कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो भारतीय टीम का काम आसान कर दिया.

सेमीफाइनल में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा.

Live TV

Advertisement
Advertisement